Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Mi NoteBook 2021 series 11th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Mi NoteBook 2021 series 11th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर वाला एमआई नोटबुक अल्ट्रा 59,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि एमआई नोटबुक प्रो को 56,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 26, 2021 18:23 IST
Mi NoteBook 2021 series 11th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च- India TV Paisa
Photo:MI.COM

Mi NoteBook 2021 series 11th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: शाओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में एमआई नोटबुक प्रो और एमआई नोटबुक अल्ट्रा लैपटॉप लॉन्च किया। नए लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 16जीबी तक रैम और इंटेल आईरिस एक्सई जीपीयू के साथ आता है। इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर वाला एमआई नोटबुक अल्ट्रा 59,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि एमआई नोटबुक प्रो को 56,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नए लैपटॉप 31 अगस्त से एमआई डॉट कॉम, एमआई होम, एमाजॉन डॉट इन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ऑल-मेटल बॉडी के साथ, हिंग को सोच-समझकर मजबूत बनाया गया है, जो आसानी से सिंगल फिंगर ओपनिंग और बहुमुखी व्यूइंग एंगल के लिए 140-डिग्री झुकाव की अनुमति देता है। एमआई नोटबुक अल्ट्रा एक न्यूनतम डिजाइन में अंतिम शोधन पैक करता है, जबकि यह मजबूत होता है समय की कसौटी पर खरे उतरें। एमआई नोटबुक अल्ट्रा में क्यूएचडी प्लस या 3.2के रेजोल्यूशन के साथ 15.6-इंच आईपीएस डिस्प्ले, 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

यह 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7-11370एच प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16जीबी तक रैम और 512जीबी तक एनवीएमइ एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप इंटेल आईरिस एक्सई जीपीयू के साथ आता है। लैपटॉप में 70वएचआर की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 12 घंटे तक चलती है। यह नवीनतम थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के साथ आता है, जिसमें 40 जीबीपीएस तक डेटा बैंडविड्थ, पावर डिलीवरी सपोर्ट और दो 4के डिस्प्ले तक सपोर्ट करने में सक्षम है। एमआई नोटबुक अल्ट्रा में दो 2वॉट स्टीरियो स्पीकर हैं जो डीटीएस ऑडियो के लिए सपोर्ट करते हैं।

फ्यूचर-प्रूफ थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के अलावा, पोर्ट का एक समावेशी सेट है: एक सिंगल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट डेटा और पावर डिलीवरी को सपोर्ट करता है, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी। बाह्य उपकरणों के लिए एक अतिरिक्त यूएसबी 2.0 कनेक्टर के रूप में। इसी तरह, एमआई नोटबुक अल्ट्रा नवीनतम वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है। साथ ही वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है।

एमआई नोटबुक प्रो में 2560 गुणा 1600 रिजॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 60हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 14 इंच का छोटा आईपीएस डिस्प्ले है। लैपटॉप समान इंटेल 11वां जेनरेशन टाइगर लेकी प्रोसेसर के साथ आईरिस एक्सई ग्राफिक्स, 8जीबी और 16जीबी डीडीआर 4 रैम और 512जीबी एनवीएमइ स्टोरेज के साथ आता है। प्रो वेरिएंट में यूएसबी टाइप-सी के जरिए 65वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 56वएचआर की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement