Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Belrise Industries IPO आज से बोली के लिए ओपन, जानें GMP और पूरी डिटेल

Belrise Industries IPO आज से बोली के लिए ओपन, जानें GMP और पूरी डिटेल

एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक बिल्ड इश्यू का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 21, 2025 10:54 IST, Updated : May 21, 2025 10:54 IST
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 2150 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Photo:FILE कंपनी इस आईपीओ के जरिये 2150 करोड़ रुपये जुटाएगी।

बोली लगाने या सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ की बुधवार को ओपनिंग हो गई है। यानी यह आईपीओ भारतीय प्राथमिक बाजार में दस्तक दे दिया। आप चाहें तो इसमें कमाई के मौके का फायदा ले सकते हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ बोली के लिए 23 मई 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का मूल्य बैंड ₹85 से ₹90 प्रति इक्विटी शेयर घोषित किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 2150 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही है।

बेलराइज इंडस्ट्रीज का जीएमपी कितना है

खबर के मुताबिक, शेयर मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी में ₹4 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। निवेशक को 166 शेयर के एक लॉट के लिए कम से कम ₹14,110 रुपये निवेश करना होगा। पहले दिन सुबह 10:18 बजे तक, सार्वजनिक निर्गम 0.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका था, सार्वजनिक निर्गम का खुदरा हिस्सा 0.04 गुना बुक हो चुका था, और एनआईआई खंड 0.05 गुना भरा जा चुका था।

कब होगा शेयर अलॉटमेंट

शेयर आवंटन की घोषणा 24 मई 2025 को होने की संभावना है। यदि 24 मई को शनिवार होने के कारण कोई देरी होती है, तो हम 26 मई 2025 को घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं, यानी अगले सप्ताह सोमवार। बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक बिल्ड इश्यू का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। बुक बिल्ड इश्यू को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है, और शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तिथि 28 मई 2025 है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement