Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड के फैसले से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड के फैसले से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 20, 2019 9:32 IST
Gold and silver prices rises after Federal Reserve System decision- India TV Paisa

Gold and silver prices rises after Federal Reserve System decision

नई दिल्ली। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 1,395 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला। वहीं, चांदी में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर गुरुवार को अगस्त डिलीवरी सोने के अनुबंध में 36.35 डॉलर (2.69 फीसदी) की तेजी के साथ 1,385.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने के भाव में 1,395.35 डॉलर प्रति औंस तक का उछाल आया। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 15.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। 

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई जबरदस्त तेजी से भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की चमक बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि भूराजनीतिक तनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं के प्रति निवेश रुझान बढ़ने से पहले से ही सोने और चांदी में तेजी बनी हुई थी मगर, बुधवार को फेड की बैठक के नतीजे आने के बाद अमेरिका में ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने से सोने के भाव में जबदस्त उछाल आया। फेडरल रिजर्व बैंक ने संकेत दिया है कि इस साल वह ब्याज दर में कटौती कर सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के रुख में बदलाव आने से महंगी धातुओं के दाम में तेजी आई है।

उठाव बढ़ने से सोना-चांदी कीमतों में तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए की तेजी के साथ 33,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी 130 रुपये की तेजी दर्शाती 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सर्राफा कारोबारियों के संगठन ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से मुख्यत: चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,343 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव गिरावट के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस रह गये। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव 20 - 20 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,740 और 33,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी 26,800 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। इस बीच चांदी हाजिर की कीमत 130 रुपये बढ़कर 38,350 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 46 रुपये बढ़कर 37,302 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement