नई दिल्ली। शिवरात्री के अवकाश के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 291 रुपये घटकर 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट आने और रुपये के मूल्य में वृद्धि से घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं में कमजोरी देखने को मिली है। इससे पहले कारोबार सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह ही आज चांदी में भी भारी गिरावट आई है। चांदी 1096 रुपये टूटकर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबार सत्र में यह 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूती के साथ 72.71 पर कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों कमजोरी के साथ क्रमश: 1707 डॉलर प्रति औंस और 25.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल (जिंस) ने कहा कि डॉलर में रिवकरी के साथ शुक्रवार को सोने की कीमतों में कमजोरी का रुख देखने को मिला। Holi Offer: होली पर घर जाने के लिए सस्ते में मिलेंगे हवाई टिकट, जानिए पूरे ऑफर्स
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 362 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,004 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,707.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। Reliance Jio के इस प्लान में साल भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 776 रुपये की गिरावट के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 776 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,444 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.61 प्रतिशत की हानि के साथ 25.77 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। खुशखबरी: मंत्रालय कर रहा है इस ईंधन को GST में लाने के लिए तैयारी...
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को एक रुपये की तेजी के साथ 4,795 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत एक रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,795 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 5,097 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.57 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। राकेश झुनझुनवाला की तरह आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, 17 से 19 मार्च तक मिलेगा आपको मौका
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 171 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 0.05 पैसे अथवा 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 171 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,052 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट आई। SBI में सुकन्या खाता खोलकर संवारें अपनी बिटिया का भविष्य, घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस
तांबा वायदा कीमतों में हानि
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा वायदा भाव 1.54 प्रतिशत की हानि के साथ 673.55 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 10.55 रुपये यानी 1.54 प्रतिशत की हानि के साथ 673.55 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3,342 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वेरीफिकेशन के लिए बार-बार Aadhaar number बताने की नहीं है जरूरत, करें हर बार इसका इस्तेमाल
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को निकेल वायदा भाव 1.46 प्रतिशत की हानि के साथ 1,164.10 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 17.20 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत की हानि के साथ 1,164.10 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,148 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। कर्मचारियों का मुफ्त में कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी, ये रही लिस्ट