Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में Gold टूटा

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में Gold टूटा

कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 254 रुपए टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 27, 2019 15:02 IST
Gold Rate Today- India TV Paisa

Gold Rate Today

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 254 रुपए टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 254 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 17,851 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

राजधानी दिल्ली में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक गोल्ड हाजिर (999) 34,950 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि चांदी (हाजिर 999) का भाव 38,820 रुपए प्रति किलो है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गोल्ड हाजिर (999) 35,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी हाजिर (999) का भाव 38,740 रुपए प्रति किलो है।

अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 277 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। इसमें 5,314 लॉट का कारोबार हुआ।कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट आयी। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,407.70 डॉलर प्रति औंस रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement