Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर वैश्विक संकेतों से Sensex 1300 अंकों से ज्‍यादा टूटा, Nifty 17500 से नीचे आया

कमजोर वैश्विक संकेतों से Sensex 1300 अंकों से ज्‍यादा टूटा, Nifty 17500 से नीचे आया

पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 22, 2021 14:56 IST
Sensex slumps over 1000 points, Nifty breaches 17500- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Sensex slumps over 1000 points, Nifty breaches 17500

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजारों में आज बिकवाली का बोलबाला देखा जा रहा है। कमजोर वैश्चिक संकेंतों और विदेशी कोषों के लगातार बिकवाली करने से बीएसई सेंसेक्‍स 1300 अंक से अधिक टूट गया, जबकि एनएसई निफ्टी 17,500 अंक से नीचे आ गया। दिग्‍गल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

यूरोप और अन्‍य कुछ क्षेत्रों में कोरोनावायरस महामारी के दोबारा फैलने की खबरों के बीच वैश्विक निवेशकों के भरोसे में कमी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में हुई। कंपनी द्वारा अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने के प्रस्तावित सौदे को रद्द करने की खबर के बाद यह गिरावट हुई। इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी लाल निशान में थे।

दूसरी ओर, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 133.85 अंक या 0.75 फीसदी गिरकर 17,764.80 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 3,930.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शेयर बाजार शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 78.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। 

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटा

घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 74.35 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में कमी ने रुपये की गिरावट को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 74.36 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.

30 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.
10 प्रतिशत बढ़कर 96.12 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement