Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाल लेने के बाद शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गुलजार रहे।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 13, 2018 11:55 am IST, Updated : Dec 13, 2018 11:55 am IST
sensex
 - India TV Paisa

sensex

 

पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाल लेने के बाद शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी गई जबकि निफ्टी फिर से 10,800 अंक के पास पहुंच गया। 

उल्लेखनीय है कि दास ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखते हुए आर्थिक वृद्धि दर को बरकरार रखने के लिए अहम मुद्दों पर सभी पक्षों को साथ लेकर चलने पर जोर दिया है। इसके चलते बाजार की धारणा प्रभावित रही। ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा रुपये में सुधार और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा प्रभावित की। 

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 263.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,042.77 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.95 अंक यानी 0.72 प्रतिशत सुधरकर 10,814.55 अंक पर चल रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 629.06 अंक की बढ़त के साथ 35,779.07 अंक और निफ्टी 188.45 अंक की तेजी के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement