Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

शेयर बाजार में जारी तेजी का फायदा घरेलू कंपनियां भी उठाना चाहती है। इसलिए अगले 6 हफ्ते में 9 कंपनियां शेयर बाजार से 15 हजार करोड़ रुपए जुटाएंगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: May 03, 2017 7:21 IST
अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा- India TV Paisa
अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी तेजी का फायदा घरेलू कंपनियां भी उठाना चाहती है। इसलिए अगले छह हफ्ते में करीब 9 कंपनियां शेयर बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है। इसमें IRB इन्फ्रा, स्टरलाइट पावर ग्रिड, हुडको, CDSL, GTPL हैथवे, तेजस नेटवर्क, PSP प्रोजेक्ट्स ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रमुख हैं। माना जा रहा है बेहतर होते घरेलू आर्थिक संकेत और ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ सेकंडरी मार्केट में आई तेजी का फायदा प्राइमरी मार्केट पर देखने को मिल रहा है। इसीलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में निवेशक प्राइमरी मार्केट्स में बड़ी कमाई कर सकते है।

IPO, QIP और इनविट्स के जरिए जुटाएंगी रकम

इसमें IRB इन्फ्रा, स्टरलाइट पावर ग्रिड इनविट्स के जरिए रकम जुटा सकती है। जबकि, हुडको, CDSL, GTPL हैथवे, तेजस नेटवर्क, PSP प्रोजेक्ट्स आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी है। वहीं, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिए रकम जुटाएंगी।#Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

बाजार से 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी IRB  इन्फ्रा, स्टरलाइट पावर ग्रिड इनविट्स (इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड) के जरिए 7500 करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। वहीं, हुडको, CDSL, GTPL हैथवे, तेजस नेटवर्क, PSP प्रोजेक्ट्स IPO के जरिए 2500 करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिए हिस्सा बेचकर 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

8 मई को खुलेगा हुडको का आईपीओ

सरकारी कंपनी हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) आगामी 8 मई को 1,200 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा। रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेट का 500 करोड़ रुपए का क्यूआईपी संभवत: मंगलवार को बंद होगा। फेडरल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नए शेयर जारी कर क्रमश: 2,500 करोड़ और 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की पहल की है।यह भी पढ़े: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली स्टॉक, छोटी अवधि में बंपर रिटर्न की उम्मीद

निवेश का अच्छा मौका

प्राइम डेटाबेस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पृथ्वी हल्दिया ने कहा कि कुल मिलाकर देश की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक परिदृश्य को लेकर धारणा मजबूत है। उन्होंने कहा कि सेंकेंड्री मार्केट (शेयर बाजार) में भी माहौल अच्छा है और जब यहां माहौल बेहतर रहता है तो आईपीओ बाजार का प्रदर्शन भी शानदार रहता है। यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई 

इस साल शानदार रहा लिस्ट हुई कंपनियों का प्रदर्शन

साल 2017 में अब तक लिस्ट हुई कंपनियों में से अधिकांश ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल लिस्ट हुई 5 में से 4 कंपनियों के स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से ऊपर चल रहे हैं। वहीं इन कंपनियों ने अधिकतम 2.6 गुना रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस साल में अब तक सेंसेक्स 11 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं इस दौरान इंडेक्स ने 30 हजार का स्तर भी तोड़ा है। मार्केट में तेजी का फायदा नई लिस्ट हुई कंपनियों पर भी देखने को मिल है। लिस्ट हुई पांच कंपनियों में से सबसे ज्यादा तेजी एवेन्यू सुपरमार्ट्स में देखने को मिली है। डी मार्ट रीटेल चेन चलाने वाली कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 2.62 गुना बढ़ चुका है। वहीं शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स अपने इश्यू प्राइस 460 के मुकाबले 65 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सीएल एजुकेट ने किया निवेशकों को निराश

इस साल के शुरुआत में बीएसई की भी लिस्टिंग हुई थी। फिलहाल एक्सचेंज का स्टॉक 806 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 28 फीसदी की बढ़त के साथा कारोबार कर रहा है। वहीं म्यूजिक ब्रॉडकॉस्ट का स्टॉक भी इश्यू प्राइस से करीब 8 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। लिस्ट हुई पांच कंपनियों में से सिर्फ एक सीएल एजुकेट के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले साल 26 कंपनियों ने आईपीओ मार्केट के जरिए 26000 करोड़ रुपए जुटाए थे। साल 2016 पिछले 6 साल में आईपीओ मार्केट के लिए सबसे अच्छा साल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement