Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमत में लगी आग, एक दिन में ₹2,430 प्रति 10 ग्राम लगा गया छलांग, भाव जानेंगे तो घूम जाएगा माथा

सोने की कीमत में लगी आग, एक दिन में ₹2,430 प्रति 10 ग्राम लगा गया छलांग, भाव जानेंगे तो घूम जाएगा माथा

सोने की कीमत इस कदर तेज हो गई है कि आम आदमी के लिए इसे खरीदना अब क्षमता से लगभग बाहर हो चुका है। जानकारों को आशंका है कि साल 2025 में सोने की कीमत कहीं 1 लाख रुपये के पार न चला जाए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 10, 2025 18:07 IST, Updated : Feb 10, 2025 18:14 IST
ग्लोबल मार्केट में हाजिर बाजारों में सोना ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।
Photo:FILE ग्लोबल मार्केट में हाजिर बाजारों में सोना ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।

सोने ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु पिछले सप्ताह 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने के भाव को इनसे मिला सपोर्ट

खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और कमजोर रुपये के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में कीमती धातु ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।

वायदा भाव भी उछला

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंधों में 940 रुपये की तेजी आई और यह 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इस बारे में कोई स्पष्ट स्पष्टता नहीं होने के कारण कि कौन से देश शामिल हैं या बाहर हैं, वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने महत्वपूर्ण बुलियन खरीद को बढ़ावा दिया है। व्यापारियों ने कहा कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हुए शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियों से पैसा निकाल रहे हैं।

जून डिलीवरी के लिए बाद के अनुबंध में 1,015 रुपये या 1. 18 प्रतिशत की तेजी आई और यह 86,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 632 रुपये बढ़कर 95,965 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 45. 09 डॉलर प्रति औंस या 1. 56 प्रतिशत बढ़कर 2,932 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। प्रति औंस।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement