Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75,350 के पार, निफ्टी उछला, इन स्टॉक्स में हलचल

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75,350 के पार, निफ्टी उछला, इन स्टॉक्स में हलचल

शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में देखे गए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 19, 2025 9:33 IST, Updated : Mar 19, 2025 9:51 IST
निफ्टी बैंक 280.7 अंक उछलकर 49,595.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
Photo:FILE निफ्टी बैंक 280.7 अंक उछलकर 49,595.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 132.97 अंकों की तेजी के साथ 75,434.23 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 49.4 अंक की उछाल के साथ 22,883.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन बाद में फिर सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर बाजार लाल निशान में चला गया। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, सिप्ला, ट्रेंट नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-1 प्रतिशत की तेजी आई। आईटी, फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टेलीकॉम, मीडिया मेटल, पीएसयू बैंक में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई है।

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की बढ़त के बाद मंगलवार को गिरावट देखी गई क्योंकि प्रमुख सूचकांकों में तेज गिरावट देखी गई। डॉव जोन्स 0.62% गिरकर 41,581 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 1.07% गिरकर 5,614 पर आ गया। यह फरवरी के उच्चतम स्तर से 8.6% नीचे था और सुधार क्षेत्र के करीब था। नैस्डैक में सबसे अधिक गिरावट आई, जो 1.71% गिरकर 17,504 पर बंद हुआ।

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, जबकि एशिया में शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी रही। बैंक ऑफ जापान द्वारा अपनी नीतिगत ब्याज दर को उम्मीद के मुताबिक स्थिर रखने के बाद येन में उतार-चढ़ाव आया। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयरों में तेजी आई, जबकि चीन के शेयरों में गिरावट आई और हांगकांग के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा।

पिछले सत्र में जोरदार उछला था बाजार

भारतीय शेयर बाजारों में 18 मार्च को सभी सेक्टरों और व्यापक सूचकांकों में जोरदार खरीदारी हुई। निफ्टी इंट्राडे कारोबार के दौरान 22,850 अंक के पार चला गया था और 325.55 अंक की बढ़त के साथ 22,834.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,131.31 अंक की बढ़त के साथ 75,301.26 पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement