Tuesday, July 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 81,400 से ऊपर कर रहा कारोबार, निफ्टी भी सुस्त

घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 81,400 से ऊपर कर रहा कारोबार, निफ्टी भी सुस्त

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख नुकसान में रहे, जबकि टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक लाभ में रहे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 19, 2025 9:42 IST, Updated : Jun 19, 2025 10:10 IST
निफ्टी बैंक में तेजी दिखी और यह 55860 के करीब कारोबार कर रहा है।
Photo:PTI निफ्टी बैंक में तेजी दिखी और यह 55860 के करीब कारोबार कर रहा है।

घरेल शेयर बाजार ने गुरुवार को सपाट कारोबार के साथ ओपनिंग की। सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 18.4 अंकों की गिरावट के साथ 81426.26 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.8 अंक की गिरावट के साथ 24810.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, निफ्टी बैंक तब 32.95 अंक की तेजी के साथ 55861.70 के लेवल पर देखा गया। 

किन स्टॉक्स में कैसी हलचल

शुरुआती कारोबारी के दौरान ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, मीडिया सेक्टर में करीब 0.5-0.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि आईटी और पीएसयू बैंक में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक लाभ उठाने वाले शेयरों में शामिल हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में स्थिरता रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी रही।

बैन लिस्ट में हैं ये कंपनियां

F&O बैन लिस्ट में गुरुवार को आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल, बायोकॉन, बिरलासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स शामिल की गई हैं। 

फेडरल रिजर्व की चेतावनी का ग्लोबल मार्केट में असर

अमेरिका द्वारा ईरान के साथ प्रत्यक्ष संघर्ष की संभावना को देखते हुए इक्विटी में गिरावट आई, तथा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने भविष्य में महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति की चेतावनी दी। डॉलर में तेजी आई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, MSCI के शेयरों के क्षेत्रीय गेज में 1% की गिरावट आई, और एशिया में सभी स्टॉक में गिरावट आई। पिछले सत्र में S&P 500 इंडेक्स में मामूली बदलाव के बाद अमेरिकी इक्विटी वायदा में लगभग 0.3% की गिरावट आई। हालांकि डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत रहा। अमेरिकी अवकाश के कारण ट्रेजरी में नकद व्यापार गुरुवार को बंद है।

इजराइल-ईरान में जोरदार संघर्ष जारी रहने के चलते यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट आई। सीएनबीसी के मुताबिक, इजराइल-ईरान संघर्ष जारी रहने के कारण यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। स्टॉक्स यूरोप 600 सूचकांक 0.8% कम होकर बंद हुआ। क्षेत्रीय स्तर पर, यू.के. का FTSE 100 0.5% नीचे रहा, फ्रांस का CAC 40 0.8% गिरा, जबकि जर्मनी का DAX 1% नीचे रहा। इस बीच, इजराइल का तेल अवीव 35 सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement