Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 81,400 के पार, निफ्टी भी उछला, ये स्टॉक्स चमके

शेयर बाजार ने की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 81,400 के पार, निफ्टी भी उछला, ये स्टॉक्स चमके

लगातार सु्स्त कारोबारी सत्र के बाद आज मार्केट ने मजबूत शुरुआत की है। निवेशकों को भी मार्केट से काफी उम्मीदें हैं। कई कंपनियां आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 21, 2025 9:35 IST, Updated : May 21, 2025 10:14 IST
निवेशकों की आज कई बड़ी कंपनियों पर खास नजर है।
Photo:PIXABAY निवेशकों की आज कई बड़ी कंपनियों पर खास नजर है।

घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 217.16 अंक की बढ़त के साथ 81,403.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 55.85 अंकों की उछाल के साथ 24,739.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की आज ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, इंडिगो, मैनकाइंड फार्मा, ऑयल इंडिया पर विशेष नजर है, क्योंकि ये कंपनियां अपनी आय की घोषणा करेंगे।

शुरुआती कारोबार में इन स्टॉक्स में हुआ उलटफेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ़, शुरुआती कारोबार में संघर्ष करने वाले प्रमुख शेयरों में इटरनल, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल देखे गए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत उछलकर 66.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाजार का रुख

बुधवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी देखी गई। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.23% की गिरावट आई, क्योंकि देश ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापक टैरिफ के कारण निर्यात में लगातार दूसरे महीने कमी आई है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.58% की तेजी आई, जबकि स्मॉल-कैप कोसडैक में 0.95% की तेजी आई। ऑस्ट्रेलिया के बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.43% की तेजी आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.45% की तेजी आई, जबकि मुख्य भूमि चीन के सीएसआई 300 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


इससे पहले मंगलवार को शुरुआती ऊंचाई से पीछे हटते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 872. 98 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 81,186. 44 पर बंद हुआ। निफ्टी 261.55 अंक या 1. 05 प्रतिशत गिरकर 24,683. 90 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement