Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Amazon Prime को टक्‍कर देने आ रहा है Flipkart Plus, 15 अगस्‍त को फ्लिपकार्ट लॉन्‍च करेगी कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम

Amazon Prime को टक्‍कर देने आ रहा है Flipkart Plus, 15 अगस्‍त को फ्लिपकार्ट लॉन्‍च करेगी ये कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम

अमेजन प्राइम की सफलता को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart 15 अगस्‍त को कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम Flipkart Plus (फ्लिपकार्ट प्‍लस) लॉन्‍च करने जा रही है।

Written by: Manish Mishra
Published : August 01, 2018 13:15 IST
Flipkart Plus - India TV Paisa

Flipkart Plus

नई दिल्‍ली। अमेजन प्राइम की सफलता को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart 15 अगस्‍त को कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम Flipkart Plus (फ्लिपकार्ट प्‍लस) लॉन्‍च करने जा रही है। इसके तहत ग्राहकों को लॉयल्‍टी प्‍वाइंट्स दिए जाएंगे जिसका इस्‍तेमाल फ्री डिलिवरी, सेल के दौरान सामान खरीदने की प्राथमिकता आदि जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। फ्लिपकार्ट ने यह कदम अमेजन प्राइम सर्विस को टक्‍कर देने के लिए उठाया है।

Flipkart अपने ग्राहकों को देगी डिजिटल कॉइन

Flipkart अपने ग्राहकों को प्रत्‍येक ऑर्डर के साथ डिजिटल करेंसी की पेशकश करेगी जिसका नाम प्‍लस कॉइन होगा। इसका इस्‍तेमाल फ्लिपकार्ट और इसके पार्टनर प्‍लेटफॉर्म जैसे हॉटस्‍टार, बुकमाइशो, जोमैटो, मेकमाइट्रिप और कैफे कॉफी डे में किया जा सकेगा।

Flipkart Plus के लिए नहीं देनी होगी फीस

जहां अभी अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए ग्राहकों को 999 रुपए सालाना या 129 रुपए महीने का भुगतान करना होता है वहीं Flipkart Plus की मेंबरशिप के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। ऐसा नहीं है कि फ्लिपकार्ट लॉयल्‍टी प्रोग्राम की शुरुआत कोई पहली बार करने जा रही है। इससे पहले 2014 में कंपनी ने फ्लिपकार्ट फर्स्‍ट को आजमाया था। हालांकि, इस बार कंपनी पूरे कस्‍टमर रिसर्च के साथ फ्लिपकार्ट मैदान में आ रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement