
Gold vs Share Market: जहां एक तरफ भारत में सोने की कीमतों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय शेयर बाजार में पिछले साल शुरू हुआ गिरावट अभी तक जारी है। यही वजह है कि सोने में निवेश करने वाले लोग मौज में समय काट रहे हैं और शेयर बाजार निवेशकों की नींद उड़ी हुई है। बताते चलें कि सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1200 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1300 रुपये की भारी-भरकम छलांग के साथ 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
10 साल पहले क्या थी सोने की कीमत
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 10 साल पहले, सोने का भाव काफी कम था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक 19 फरवरी, 2015 को सोने की कीमत 24,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि 10 फरवरी को इसका भाव 81,803 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं दूसरी ओर, अगर हम शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्स 19 फरवरी को 29,462.27 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि 10 फरवरी, 2025 को ये 77,311.8 अंकों पर बंद हुआ था।
पिछले 10 सालों में किसने दिया ज्यादा रिटर्न
पिछले 10 सालों में गोल्ड और सेंसेक्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये काफी कुछ बयान करते हैं। गोल्ड की कीमतों में पिछले 10 साल में 237.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यानी, सोने ने 10 सालों में निवेशकों को 237.5 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स में पिछले 10 सालों में 162.40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। यानी, शेयर बाजार ने निवेशकों को पिछले 10 साल में 162.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आंकड़ों से साफ मालूम चल रहा है कि पिछले 10 सालों में शेयर बाजार की तुलना में सोने से जबरदस्त रिटर्न दिया है।