Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाबः पाकिस्तान से लगती सीमा पर आईईडी विस्फोट, बीएसएफ का जवान घायल

पंजाबः पाकिस्तान से लगती सीमा पर आईईडी विस्फोट, बीएसएफ का जवान घायल

पंजाब में पाक सीमा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। आतंकियों ने बॉर्डर पर आईईडी लगाया था। समय रहते सुरक्षाबलों को पता चल गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 09, 2025 02:54 pm IST, Updated : Apr 09, 2025 02:58 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

गुरदासपुर: पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बाड़ के पास बुधवार को हुए आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। भारत के पश्चिमी हिस्से में इस संवेदनशील सीमा पर आईईडी लगाए जाने की यह एक दुर्लभ घटना है। इसमें कहा गया है कि यह घटना गुरदासपुर जिले में आठ और नौ अप्रैल की मध्य रात्रि को हुई। 

आईईडी को किया गया निष्क्रिय

सुरक्षाबलों ने बताया कि बीएसएफ का एक दल रात के समय सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे गश्त कर रहा था और उसने भारतीय क्षेत्र में छिपाए गए तारों के साथ कई आईईडी का पता लगाया। इस गश्ती दल का उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण रखना और सैनिकों, रक्षा कर्मियों तथा दिन के समय अक्सर इस मार्ग से होकर गुजरने वाले स्थानीय किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। बयान में कहा गया है कि इलाके की घेराबंदी, छानबीन और तलाशी के दौरान कुछ आईईडी के विस्फोटक उपकरण दुर्घटनावश से फट गए, जिसके कारण बीएसएफ के एक जवान के पैर में गंभीर चोट लग गई। बल ने बताया कि शेष आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया। 

बीएसएफ और किसानों को बनाया गया था निशाना

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने बीएसएफ और किसानों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। जांच में खेतों में छिपे हुए तारों का एक नेटवर्क सामने आया, जिससे कई आईईडी लगाए गए थे। इलाके की घेराबंदी और सफाई करते समय आईईडी का विस्फोटक उपकरण, जो छुपा हुआ था, गलती से चालू हो गया, जिससे बीएसएफ जवान के पैर में गंभीर चोट आई। बीएसएफ बम निरोधक दस्ते ने इलाके की अच्छी तरह से तलाशी ली और इलाके की सफाई करने के बाद आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

इनपुट- एएनआई और पीटीआई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement