Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, महंगी होगी बिजली; जान लें क्या है नया रेट

पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, महंगी होगी बिजली; जान लें क्या है नया रेट

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद अब पंजाब के लोगों को जोर का झटका लगने वाला है। दरअसल, राज्य में अब बिजली महंगी होने वाली है। पीएसईआरसी ने बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 14, 2024 21:04 IST, Updated : Jun 14, 2024 21:04 IST
पंजाब में महंगी होगी बिजली।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पंजाब में महंगी होगी बिजली।

चंडीगढ़: पंजाब में बिजली नियामक PSERC ने विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरों की घोषणा शुक्रवार को की गई। इससे अब राज्य में बिजली का महंगा होना तय हो गया है। पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग (PSERC) ने एक नए शुल्क आदेश की घोषणा की। यह आदेश 16 जून से 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगा। पीएसईआरसी ने कहा कि शुल्कों में मामूली वृद्धि इसलिए की गई है ताकि उपभोक्ताओं पर बोझ न पड़े। 

300 यूनिट तक मुफ्त है बिजली

नए आदेश के अनुसार घरेलू श्रेणी के लिए बिजली दरों में 10-12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है, जबकि वाणिज्यिक श्रेणी के लिए यह बढ़ोतरी 15 पैसे प्रति यूनिट है। पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। हालांकि, 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली दरों में बढ़ोतरी का बोझ उठाना पड़ेगा। 

इस तरह से तय किए गए नए रेट

नई शुल्क दरों के तहत 0-100 यूनिट खंड वाले दो किलोवाट तक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरें 4.19 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 4.29 रुपये कर दी गई हैं। 101-300 यूनिट के लिए नई दर 6.76 रुपए प्रति यूनिट होगी, जो 12 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि है। हालांकि, 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.75 रुपये प्रति यूनिट की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दो किलोवाट से सात किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक की खपत के लिए नई दरें 4. 54 रुपये प्रति यूनिट तथा 101 से 300 यूनिट तक की खपत के लिए नई दरें 6.76 रुपये प्रति यूनिट होंगी। सात किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

उद्योग श्रेणी पर भी बढ़ेगा बोझ

आदेश के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। उद्योग श्रेणी के तहत 20 केवीए भार वाली इकाइयों के लिए नई दर 15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर 5.82 रुपये कर दी गई है, जबकि 20 केवीए से 100 केवीए तक भार वाली इकाइयों के लिए दर 6.10 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.25 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 100 केवीए से 2,500 केवीए लोड तक बिजली शुल्क में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। उद्योगों के लिए निर्धारित शुल्क में भी पांच रुपये प्रति केवीए की बढ़ोतरी की गई है। कृषि क्षेत्र (कृषि पंपसेट) के लिए बिजली दर 6.55 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.70 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है। पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली मिलती है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

कर्ज में डूबे पिता ने कर ली खुदकुशी तो सहारा बनी पुलिस, धूमधाम से कराई बेटी की शादी; 500 बाराती हुए शामिल

फिर बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement