Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कर्ज में डूबे पिता ने कर ली खुदकुशी तो सहारा बनी पुलिस, धूमधाम से कराई बेटी की शादी; 500 बाराती हुए शामिल

कर्ज में डूबे पिता ने कर ली खुदकुशी तो सहारा बनी पुलिस, धूमधाम से कराई बेटी की शादी; 500 बाराती हुए शामिल

यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। दरअसल, शाहजहांपुर पुलिस ने एक युवती की शादी कराई। युवती के पिता ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 14, 2024 08:39 pm IST, Updated : Jun 14, 2024 08:39 pm IST
पिता की आत्महत्या के बाद पुलिस ने कराई बेटी की शादी।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पिता की आत्महत्या के बाद पुलिस ने कराई बेटी की शादी।

शाहजहांपुर: जिले की पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक दलित युवती की शादी कराई। दरअसल, युवती के पिता ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। जिला पुलिस ने न केवल उसकी शादी का पूरा खर्च उठाया, बल्कि पुलिस अधिकारियों ने उसका कन्यादान भी किया। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को बारात आई थी। इसमें 500 बाराती शामिल हुए और 'बारात घर' में घराती के रूप में पुलिसकर्मियों ने बरातियों का स्वागत किया। विवाह संपन्न होने के बाद बेटी को सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य उपहार देकर विदा किया गया। 

कर्ज से परेशान पिता ने कर ली खुदकुशी

एसपी ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के कमल नैनपुर गांव का राम आसरे (42) टेंपो चलाता था और उस पर बैंक का कर्ज था। इस बीच, राम आसरे ने अपनी 22 वर्षीय बेटी महिमा की शादी एत्मादपुर गांव के मनोज कुमार से तय कर दी थी। शादी की चिंता के साथ ही कर्ज चुकाने की चिंता से परेशान होकर राम आसरे ने 16 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी दयाशंकर जब मृतक के घर गए तो उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि जब दयाशंकर सिंह ने उन्हें पूरी बात बताई तो उन्होंने पुलिस के सहयोग से बेटी महिमा का विवाह कराने का निर्णय किया। 

एसपी और कोतवाल ने किया कन्यादान

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शादी के कार्ड छपवाकर वधू के रिश्तेदारों को न्योता दिया और 12 जून को तिलक चढ़ाने के लिए पुलिसकर्मी और अधिकारी वर पक्ष के गांव पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ तिलक चढ़ाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को संपन्न विवाह में पुलिस अधीक्षक मीणा और कोतवाल दया शंकर सिंह ने महिमा का कन्यादान किया और पूरी रात शादी के मंडप में रहकर शादी संपन्न कराई। उन्होंने बताया कि वधू की शादी में वाशिंग मशीन, फ्रिज, डबल-बेड पलंग, सोफा सेट, संदूक समेत सोने चांदी के आभूषण भी दिए गए। वधू को पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर डालकर एक मोबाइल फोन भी दिया गया ताकि कोई परेशानी होने पर वह सीधे उनसे बात कर सके। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

तो दिल्ली में गिरा दिया जाएगा ये शिव मंदिर! सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को रखा बरकरार; जानें पूरा मामला

फिर बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement