उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप पर सफाई करती महिला पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं ड्राइवर महिला को करीब 25 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। कार सवार इसके बाद मौके पर कुछ देर रुका और फिर वहां से चला गया। गंभीर हालत में महिला को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला के हाथ-पैर में आई गंभीर चोट
घटना गुडली स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर गुरुवार शाम 5 बजे की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार महिला के ऊपर से गुजरती हुई साफ दिखाई दे रही है। कार सवार करीब 25 फीट तक महिला को घसीटते ले गया। हादसे में महिला के हाथ-पैर और पेट में गहरी चोट लगी है। फिलहाल महिला एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार सवार भी कुछ देर वहां रुका रहा, लेकिन कुछ देर बाद मौके से चला गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहां देखें वीडियो
सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत
वहीं, जयपुर के बालोतरा कस्बे के पास सड़क हादसे में एक एसयूवी गाड़ी में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह भीषण हादसा एक एसयूवी के ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ। हादसे में एसयूवी कार में आग लग गई और उसमें सवार चार युवकों की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा बालोतरा के सिणधरी क्षेत्र के सड़ा गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ। गुड़ामालानी तहसील के डाबड़ा गांव के पांच युवक बुधवार देर रात सिणधरी में काम के बाद घर लौट रहे थे।
रिपोर्ट -भगवान प्रजापत