
Hanuman Jayanti 2025 Date: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन ही माता अंजनी और वानरराज राजा केसरी के घर बजरंगबली का जन्म हुआ था। इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जगह-जगह पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। हनुमान जयंती के दिन मारुति नंदन की आराधना करने से भक्तों के सभी दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और उनकी इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। तो आइए जानते हैं हनुमान जयंती की सही डेट और पूजा मुहूर्त के बारे में।
हनुमान जयंती 2025 डेट और मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगा। पूर्णिमा तिथि समाप्त 13 अप्रैल को शाम 5 बजकर 21 मिनट पर होगा। बता दें कि हनुमान जी का जन्मोत्सव राम नवमी के ठीक छह दिन बाद मनाया जाता है। इस साल राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा।
हनुमान जयंती का महत्व
हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और बेसन के लड्डू जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ होता है। इसके साथ ही इस दिन रामायण, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन भगवान राम और माता सीता की भी पूजा करें। बिना राम जी की पूजा के बजरंबली की आराधना अधूरी मानी जाती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचिनी एकादशी कब है? यहां जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और पारण का समय
Kharmas 2025: खरमास में कर लें ये 1 काम, सूर्य देव की बरसेगी कृपा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता