Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Hanuman Jayanti 2025: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, यहां जान लीजिए डेट और मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2025: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, यहां जान लीजिए डेट और मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन बजरंबगली के जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन मंदिर में विशेष पूजा के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Mar 17, 2025 7:00 IST, Updated : Mar 17, 2025 11:25 IST
हनुमान जयंती 2025
Image Source : INDIA TV हनुमान जयंती 2025

Hanuman Jayanti 2025 Date: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन ही  माता अंजनी और वानरराज राजा केसरी के घर बजरंगबली का जन्म हुआ था। इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जगह-जगह पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। हनुमान जयंती के दिन मारुति नंदन की आराधना करने से भक्तों के सभी दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और उनकी इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। तो आइए जानते हैं हनुमान जयंती की सही डेट और पूजा मुहूर्त के बारे में। 

हनुमान जयंती 2025 डेट और मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगा। पूर्णिमा तिथि समाप्त 13 अप्रैल को शाम 5 बजकर 21 मिनट पर होगा। बता दें कि हनुमान जी का जन्मोत्सव राम नवमी के ठीक छह दिन बाद मनाया जाता है। इस साल राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती का महत्व

हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और बेसन के लड्डू जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ होता है। इसके साथ ही इस दिन रामायण, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन भगवान राम और माता सीता की भी पूजा करें। बिना राम जी की पूजा के बजरंबली की आराधना अधूरी मानी जाती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचिनी एकादशी कब है? यहां जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और पारण का समय

Kharmas 2025: खरमास में कर लें ये 1 काम, सूर्य देव की बरसेगी कृपा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

Chaitra Month Vrat Tyohar: रंग पंचमी से लेकर हनुमान जयंती तक, चैत्र महीने में हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement