Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Kalashtami Upay: कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय, काल भैरव की कृपा से जीवन की हर परेशानी होगी दूर

Kalashtami Upay: कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय, काल भैरव की कृपा से जीवन की हर परेशानी होगी दूर

Kalashtami Upay: 20 मई को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन काल भैरव की उपासना की जाती है। इसके साथ ही कालाष्टमी के दिन इन उपायों को करने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : May 19, 2025 19:39 IST, Updated : May 19, 2025 19:39 IST
कालाष्टमी उपाय
Image Source : INDIA TV कालाष्टमी उपाय

Kalashtami 2025 Upay: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। कालाष्टमी के दिन भगवान शंकर के भैरव स्वरूप की उपासना की जाती है। दरअसल भैरव के तीन रूप हैं- काल भैरव, बटुक भैरव और स्वर्णाकर्षण भैरव। कालाष्टमी के दिन इनमें से काल भैरव की उपासना की जाती है। कहते हैं इस दिन भगवान शंकर के काल भैरव स्वरूप की उपासना करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं। तो आइए अब आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि कालाष्टमी के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में, जिसे करके आप लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं। 

कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय

1. अगर आप अपने सुख-साधनों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं। तो कालाष्टमी के दिन आपको भैरव जी के आगे मिट्टी के दीपक में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और दीपक जलाते समय दो बार मंत्र पढ़ना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ।' साथ ही भैरव जी से अपने सुख-साधनों में बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

2. अगर आपको जीवन में कोई परेशानी है। तो उसे अपने जीवन से दूर करने के लिए कालाष्टमी के दिन आपको सरसों के तेल में चुपड़ी हुई एक रोटी लेकर काले कुत्ते को डालनी चाहिए। रोटी पर तेल चुपड़ते समय भैरव का ध्यान करते हुए 5 बार मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है-'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ।

3. अगर आपको किसी प्रकार का भय बना रहता है, तो उस भय से छुटकारा पाने के लिए कालाष्टमी के दिन आपको भैरव जी के चरणों में एक काले रंग का धागा रखना चाहिए। उस धागे को 5 मिनट के लिए वहीं पर रखा रहने दीजिये और इस दौरान मंत्र का जप कीजिये। मंत्र इस प्रकार है-'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ। ' 5 मिनट बाद उस धागे को वहां से उठाकर अपने दायें पैर में बांध लीजिये।

4. अगर आपको अपने बिजनेस में साझेदार से पूरी तरह सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिससे आपके काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं। तो कालाष्टमी के दिन आपको रोटी में शक्कर मिलाकर उसका चूरमा बनाना चाहिए और उससे भैरव बाबा को भोग लगाना चाहिए। साथ ही इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है-'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ' मंत्र जप के बाद थोड़ा-सा चूरमा प्रसाद के रूप में स्वयं खा लें और बाकी प्रसाद को दूसरे लोगों में बांट दें।

5. अगर आप किसी दुविधा में फंसे हुए हैं और उससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो कालाष्टमी के दिन आपको शमी के पेड़ की जड़ में जल और मंदिर में सूत का धागा चढ़ाना चाहिए। इसके बाद मन ही मन भैरव जी का ध्यान करके उनके मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ।'

6. अगर आपको लगता है कि आपके घर में निगेटिविटी बहुत अधिक हो गई है, जिसकी वजह से आपके परिवार के लोगों का किसी काम में अच्छे से मन नहीं लगता, तो कालाष्टमी के दिन आपको मौली से एक लंबा-सा धागा निकालकर, उसमें सात गांठे लगाकर अपने घर के मेन गेट पर बांधना चाहिए। एक-एक गांठ लगाते समय मंत्र का जप भी करें। मंत्र है- 'ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Bada Mangal Niyam: बड़े मंगल के दिन इन नियमों का करें पालन, तभी मिलेगा पूजा का पूरा फल

Bada Mangal 2025: कल मनाया जाएगा दूसरा बड़ा मंगल, हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर कामना

Masik Kalashtami 2025 Date: ज्येष्ठ माह में इस दिन रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा मंत्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement