Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

अच्छा स्कोर बनाया तो भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं: हामिद हसन

हामिद हसन ने कहा, "भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा मौका होगा। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए तो हम अच्छी गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण करके उन्हें हरा सकते हैं।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 02, 2021 19:26 IST
Afghanistan can win against India if we post a good total:...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Afghanistan can win against India if we post a good total: Hamid Hassan

सीनियर तेज गेंदबाज हामिद हसन ने कहा है कि शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी हैं और उनकी टीम बुधवार को यहां टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रही है। अफगानिस्तान की टीम अभी ग्रुप दो में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दो मैचों में दो हार के बाद भारत पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

हसन ने कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज अच्छा स्कोर बनाना होगा। हसन ने मंगलवार को कहा, "भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा मौका होगा। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए तो हम अच्छी गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण करके उन्हें हरा सकते हैं।"

अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले हसन से पूछा गया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनके पास जल्दी विकेट चटकाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, "यह विकेट पर निर्भर करता है, यह किस तरह का व्यवहार करेगा, हम देखेंगे कि यह कैसा रहता है और अपनी योजना पर काम करेंगे। आप मैच से पहले कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हम मैच में अपना शत प्रतिशत देने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, फिर वे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज।"

हसन ने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रही है और उनका लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। लेकिन हमारी योजना सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने की है।"

हसन ने कहा कि उनके देश की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे पूर्ण क्षमता वाली टीम में बदल गई है। नामीबिया के खिलाफ पिछले मैच में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी है, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। हमारे पास (मोहम्मद) नबी, राशिद (खान) और मुजीब (उर रहमान) के रूप में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अब यह पूर्ण टीम है।"

उन्होंने कहा, "अगर आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो वे कभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी उन्हें जूझना पड़ता है लेकिन अच्छा संकेत है कि मध्यक्रम रन बना रहा है, विशेषकर कप्तान (नबी)।"

Exclusive| मुझे उम्मीद है कि T20WC में भारत और अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर होगी- ACB CEO

34 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, "अच्छी बात यह है कि हमने अब तक सभी विकेट नहीं गंवाए हैं और सिर्फ पांच या छह बल्लेबाज ही आउट हो रहे हैं। हमारी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है और अधिकतर बल्लेबाज बड़े शॉट खेल सकते हैं। यहां तक कि राशिद को अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement