Thursday, April 18, 2024
Advertisement

बेलिंडा क्लार्क और इयान बिशप का है मानना, महिला क्रिकेट को लिमिटेड ओवर्स के खेल पर देना चाहिए अधिक ध्यान

बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे देश भी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ लंबे प्रारूप में खेलने के लिये जुड़ गये हैं। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 19, 2021 16:31 IST
Belinda Clarke, Ian Bishop, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY cricket 

पूर्व स्टार खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क और इयान बिशप को लगता है कि महिला क्रिकेट का ध्यान तब तक लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट पर होना चाहिए जब तक 10-15 टीमें बेहतरीन टी20 मैच खेलना शुरू नहीं कर देतीं, लेकिन टेस्ट को भी नहीं भूलना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रत्येक पूर्ण सदस्यीय देश की महिला टीम को टेस्ट का दर्जा दिया हुआ है। 

बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे देश भी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ लंबे प्रारूप में खेलने के लिये जुड़ गये हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान क्लार्क ने सोमवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिलाओं के क्रिकेट का ध्यान 20 से 50 ओवर के छोटे प्रारूपों में जारी रखना चाहिए। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सुनील गावस्कर की कमेंट्री पर बेन स्टोक्स ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

उन्होंने यह बात ‘100% क्रिकेट फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम’ के लांच के मौके पर आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारा उद्देश्य खेल को वैश्विक रूप से फैलाने का है और टीमों में गहराई लाने का है जो अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं तो आपको फोकस करने की जरूरत है और यह निश्चित प्रारूपों में ही होना चाहिए। ’’ 

वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कमेंटेटर बिशप को लगता है कि फोकस सफेद गेंद के क्रिकेट में बढ़ने का होना चाहिए, हालांकि टेस्ट को भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि कई युवा महिला खिलाड़ी लंबे प्रारूप में खेलने की ख्वाहिश रखती हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी सही है कि फोकस कहां सबसे ज्यादा होना चाहिए लेकिन मैं जानता हूं कि कई युवा खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखती हैं। दुभाग्य से महिलायें ज्यादातर देशों में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- CSK vs RR : संजू सैमसन के सामने एमएस धोनी की चुनौती, कौन मारेगा वानखेड़े में बाजी?

बिशप ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम इन महिलाओं के सपने और इच्छायें पूरी करने में कामयाब होंगे। मुझे लगता है कि यह चलायमान यात्रा है और इसे सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट तक ही नहीं रूक जाना चाहिए। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement