Thursday, May 02, 2024
Advertisement

क्रिकेट की बहाली के लिए इंग्लैंड ने तैयार किया 'ब्लू प्रिंट', अगले सप्ताह से ट्रेनिंग पर लौटेंगे खिलाड़ी

इंग्लैंड की टीम अगले सप्ताह से अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली है। इस ट्रेनिंग में सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास करेंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 15, 2020 12:59 IST
ECB, England cricket, England cricket board, england, cricket news- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES james anderson

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़ा हुआ है और इस महामारी के बीच में कई देश क्रिकेट को फिर से बहाल करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह एलान किया कि वह जुलाई के मध्य में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के साथ गर्मियों के सीजन का आगाज करेंगे।

इसके लिए इंग्लैंड की टीम अगले सप्ताह से अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली है। इस ट्रेनिंग में सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास करेंगे इसके साथ ही वह गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड अपने देश में जुलाई तक के लिए क्रिकेट आयोजन को स्थगित कर रखा है लेकिन गुरुवार को बोर्ड ने एक घोषणा किया कि उन्होंने 30 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया है जो कि व्यक्तिगत अभ्यास के लिए मैदान पर उतरेंगे ताकि देश में इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से बहाल किया जा सके।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मैदान में जल्द लौट सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, बोर्ड ने दिया संकेत

इसके साथ ही बोर्ड ने यह साफ कह दिया है कि व्यक्तिगत अभ्यास के दौरान सभी खिलाड़ी सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखेंगे। खिलाड़ी अपने या फिर बोर्ड के द्वारा दिए कार से ही यात्रा करेंगे जबकि पानी पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बोतल भी किसी के साथ शेयर नहीं करेंगे और उन्हें खुद ही पानी लाना भी होगा।

इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान सभी खिलाड़ी अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर एक ही गेंद का इस्तेमाल करेंगे।

वहीं  ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशजे जाइल्स ने यह जानकारी दी हैं कि सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों के अनुसार ब्रिटेन में सभी खेलों में खिलाड़ियों को नाम वापिस लेने का विकल्प रहेगा। 

यह भी पढ़ें- एक ही मैदान एडिलेड में खेली जा सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज, ट्रेविस हेड ने बताया प्लान

जाइल्स ने कहा ,‘‘ ये क्रिकेट की बहाली की दिशा में पहले कदम हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह व्यक्तिगत अभ्यास की बात है । अगर हालात काबू में आते हैं तो सुपरमार्केंट जाने से सुरक्षित अभ्यास पर लौटना होगा ।’’ 

सरकारी विभाग द्वारा जारी दस्तावेज के अनुसार खिलाड़ियों के पास विकल्प रहेगा । इसमें कहा गया ,‘‘ खिलाड़ियों के पास अभ्यास से पीछे हटने का विकल्प भी रहेगा । उन्हें कोई जबर्दस्ती अभ्यास के लिये नहीं उतार सकता ।’’ जाइल्स ने हालांकि कहा कि अभ्यास शुरू करने से पहले जोखिम का पूरा आकलन किया जायेगा 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement