Saturday, April 20, 2024
Advertisement

हार्ट अटैक के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की हुई एंजियोप्लास्टी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की लाहौर के एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 28, 2021 10:11 IST
हार्ट अटैक के बाद...- India TV Hindi
Image Source : AP हार्ट अटैक के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की हुई एंजियोप्लास्टी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को दिल से संबंधित समस्या और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर इंजमाम की इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई।

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इंजमाम को बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने सोमवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई टेस्ट करने के बाद यह पता चला कि उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक आपातकालीन एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी और जाने-माने हृदय सर्जन प्रोफेसर अब्बास काज़िम ने इस एंजियोप्लास्टी को अंजाम दिया।

SRH vs RR, IPL 2021 : हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत

परिवार के एक सदस्य ने कहा, "इंजमाम अब काफी बेहतर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वह अब ठीक हैं।" 51 वर्षीय इंजमाम ने 120 टेस्ट और 378 वनडे मैच खेले और 2016-2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता भी रहे। उन्हीं के कार्यकाल में पाकिस्तान ने 2017 में भारत के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था। हालाँकि, उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मैनेजमेंट द्वारा ICC वर्ल्ड कप के बाद 2019 के अंत में पद छोड़ने के लिए कहा गया था। इंजमाम 2016  T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।

KKR vs DC, IPL 2021 TOSS : मॉर्गन या पंत किसकी तरफ उछलेगा टॉस का सिक्का, जानें सीजन-14 में कौन किससे है आगे?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement