Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप क्वालीफायर: वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड सुपर सिक्स में, जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल

वर्ल्ड कप क्वालीफायर: वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड सुपर सिक्स में, जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल

क्वालीफायर मैच 25 मार्च तक खेले जाएंगे।

Written by: Manoj Shukla
Published : March 12, 2018 15:12 IST
विश्व कप क्वालीफायर...- India TV Hindi
विश्व कप क्वालीफायर ट्रॉफी

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर अब अपने बेहद रोमांचक दौर पर पहुंच गया है। शुरुआती 3 मैचों के बाद 3 टीमों ने सुपर सिक्स में जगह बना ली है और अभी भी 3 टीमों के बीच कड़ी टेक्कर देखने को मिल रही है। सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीम शामिल हैं। वहीं पपुआ न्यू गिनिया विश्व कप में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा आयरलैंड, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल और हॉन्गकॉन्ग के बीच 3 स्थानों के लिए कड़ी रस्साकस्सी का दौर जारी है।

ग्रुप ए

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

प्वॉइंट्स

नेट रन रेट

वेस्टइंडीज

3

3

0

0

0

6

+1.019

आयरलैंड

3

2

1

0

0

4

+0.486

यूएई

3

2

1

0

0

4

+0.220

नीदरलैंड

3

1

2

0

0

2

-0.445

पपुआ न्यू गिनी

4

0

4

0

0

0

-0.865

 

ग्रुप बी

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

प्वॉइंट्स

नेट रन रेट

जिम्बाब्वे

3

3

0

0

0

6

+1.380

स्कॉटलैंड

3

3

0

0

0

6

+1.160

अफगानिस्तान

4

1

3

0

0

2

+0.048

हॉन्गकॉन्ग

3

1

2

0

0

2

-1.229

नेपाल

3

0

3

0

0

0

-1.546

टूर्नामेंट में शुरुआती 3 मैचों तक वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीम अजेय है और तीनों ही टीमों को अब तक हार नहीं मिली है। वहीं अफगानिस्तान के लिए सुपर सिक्स में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि इसके लिए उसे अपने बचे हुए मैच तो जीतने ही होंगे, इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर भी बारीक नजर रखनी होगी। 

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें 2019 में होने वाले विश्व कप का हिस्सा बनेंगी। आईसीसी की तय तारीख तक जिन टीमों ने वनडे रैंकिंग में टॉप-8 स्थान हासिल किया था उन्हें 2019 विश्व कप में सीधा प्रवेश मिला। लेकिन टॉप-8 से बाहर रहने वाली टीमों को क्वालीफायर दौर से गुजरना पड़ रहा है। क्वालीफायर मैच 25 मार्च तक खेले जाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement