Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IND v AUS : बुमराह और सिराज के साथ हुआ नस्लीय दुर्व्यवहार : रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में दर्शकों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 09, 2021 16:47 IST
IND v AUS : बुमराह और सिराज...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND v AUS : बुमराह और सिराज साथ हुआ नस्लीय दुर्व्यवहार : रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में दर्शकों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों ने एससीजी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद इस संबंध में बुमराह, सिराज और भारतीय टीम प्रबंधन के सदस्यों के साथ एक लंबी चर्चा की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सुरक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा करते नजर आए। 

Ind vs Aus : भारत को लगा दोहरा झटका, पंत के बाद जडेजा भी स्कैन के लिए गए अस्पताल

ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "भारतीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों गेंदबाज पिछले दो दिनों से दर्शकों के नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मैदान के रैंडविक एंड में मौजूद दर्शकों ने सिराज के साथ उस समय दुर्व्यवहार किया जब वो फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे।"

रिपोर्ट के मुताबिक, "एक और घटना में, जब मैच चल रहा था तब भारतीय स्टाफ बुमराह के पीछे बाउंड्री के बाहर खड़ा था और उनसे बात भी कर रहा था।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement