Friday, May 03, 2024
Advertisement

IPL 10: 4 मैचों में 16 छक्के और 22 चौके लगाने वाले इस खिलाड़ी पर होगी धनवर्षा

IPL 10 में जहां अब लीग मैच खत्म होने वाले है तो वही अब टीमों को इंतज़ार है प्लेऑफ के मैचों का। इस IPL 10 में युवा खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और बॉल दोनों से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: May 12, 2017 12:58 IST
chris- India TV Hindi
chris

नई दिल्ली: IPL 10 में जहां अब लीग मैच खत्म होने वाले है तो वही अब टीमों को इंतज़ार है प्लेऑफ के मैचों का। इस IPL 10 में युवा खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और बॉल दोनों से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऋषभ पंत, संजू सैमसन और सुनील नरायाण जैसे खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसके सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी भी छोटे नजर आएं। तो वही इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने अपने बल्ले से बड़ी-बड़ी हिटें लगाई और सबको काफी प्रभावित किया। जी हां बात कर रहे है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस लिन की, जो की इस IPL 10 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे है। क्रिस लिन ने इस IPL 10 में लम्बे-लम्बे हिट लगाए है, ये जब हिट लगाते है तो सारे खिलाड़ी इनके सामने बौने नजर आते है।

कैसे होगी इन पर धन की वर्षा:

जहां एक तरफ क्रिस लिन ने अपनी बल्लेबाजी और लम्बे हिटो से सब को चौंका दिया है, तो वही दूसरी तरफ इन पर अगले साल होने वाले IPL में धन की वर्षा होना तय है। हम ऐसा इसालिए कह रहे है क्योंकि जहां ये अपनी हिटिंग से सबको बेहद प्रभावित कर रहे है तो वही ऐसे में अगले साल होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजियों की नजर इस खिलाड़ी पर निश्चित रूप से रहेगी और इस खिलाड़ी पर ऊंचे दांव लगना लगभग तय है। वैसे तो अगले साल कई धुरंधरो पर नए सिरे से बोली लगेगी और फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेलेंगी।        

क्या कारण है लम्बी हिटिंग लगाने का:

क्रिस लिन ने इस IPL में अब तक खेले गए मैचों में अपने बल्ले से लम्बें हिट लगाते हुए 16 छक्के और 22 चौके जड़े है। आपको बता दें कि 27 साल के क्रिस लिन कप्तान गौतम गंभीर के काफी चहेते बने हुए है। साथ ही कप्तान कि तरफ से उनको खुलकर खेलने की छूट मिली हुई है और क्रिस लिन इस छूट का पूरा फायदा उठा रहे है।     

धमाकेदार पारियां:

41 बॉल में 93 रन जिसमें 8 छक्के और 6 चौके शामिल

24 बॉल में 32 रन जिसमें 1 छक्के और 3 चौके शामिल

22 बॉल में 50 रन जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल

52 बॉल में 84 रन जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल

क्रिस लिन वैसे ये पहला IPL नही खेल रहे है, इससे पहले भी वह 2012 में डेक्कन चार्जस कि तरफ से खेले थे, लेकिन उस सीजन में वो सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। 2013 में तो उन्हें खेलने का मौका ही नही मिला। 2014 में कोलकाता ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया लेकिन क्रिस लिन सिर्फ दो मैच ही खेल पाए, तो वही 2015 में वो कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और 2016 में भी उन्होंने दो ही मैच खेले। 

क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया की शेफील्ड शील्ड चैंपियनशिप में जोरदार शतक जड़ा था तब वो महज 19 साल के थे और शतक की बदौलत वो चर्चा में आए थे। पहली बार 2014 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में जगह मिली और उन्हें पांच टी20 खेलने का मौका मिला हालांकि फिर वो बाहर हो गए। पिछले साल बिग बैश लीग में उन्होंने अपना कमाल दिखाया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में उन्हें जगह मिल गई।

देखें क्रिस लिन कि शॉट लगाते हुए कुछ अद्भुत तस्वीरें:

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement