Sunday, April 28, 2024
Advertisement

क्या विराट कोहली महानता की तरफ़ बढ़ रहे हैं...?

टी20 विश्व कप में कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने जिस तरह की पारी खेली उसने क्रिकेट जगत में एक बहस छेड़ दी है कि क्या विराट महनता की ओर अग्रसर हैं...?

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 30, 2016 16:56 IST

नंबर के मामले में वनडे में कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो कोहली के क़रीब नज़र आते हैं लेकिन टी20 में कोई भी कोहली के आसपास नहीं फटकता। उनके बाद जिस बल्लेबाज़ का औसत बेहतर है वो उनसे 16 रन पीछे है। ये आंकड़ा दर्शाता है कि कैसे कोहली ने टी20 की बल्लेबाज़ी पर महारत हासिल की है।

वनडे में 50 ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने मैच जीतकर लगभग 4000 रन बनाए हैं। इस फ़ेहरिस्त में सचिन और रिकी पोंटिंग शीर्ष पर हैं। उन्होंने जीते हुए मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। जीते हुए मैचों में कोहली का औसत 67.5 है, उनके आगे हाशिम आमला (68.3) और धोनी (73.1)

MWI ODI
MWI ODI

जीते गए मैचों में रन बनाने की फ़ेहरिस्त में कोहली हैं 16वें नंबर पर

इस फेहरिस्त को देखकर ये बात साफ़ हो जाती है कि कोहली बाकी से बेहतर हैं या नहीं। वह 16वें नंबर पर हैं लेकिन हां भारतीय बल्लेबाज़ों में वह टॉपर हैं। उन्हें छोड़कर किसी अन्य बारतीय बल्लेबाज़ ने जीत में इतना योगदान नहीं किया है। उनके नज़दीक बस गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग आते हैं। कोहली चूंकि अभी युवा हैं इसलिए हो सकता है कि हम उनके और कई करिश्में देखें।

mwi t20

mwi t20

मैच विनिंग इंडेक्स में भले ही कोहली 16वें नंबर पर हों लेकिन टी20 की विनिंग मैच इंडेक्स में कोहली की दूसरी ही तस्वीर नज़र आती है। अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहज़ाद के बाद कोहली ही हैं जो मैच जितवाते हैं। उनका टी20 में सबसे बेहतर औसत है जो 40 से अधिक है।

कोहली टी20 के बादशाह और मास्टर हैं

ये कहना ग़ैरमुनासिब न होगा कि कोहली टी20 के बेस्ट बल्लेबाज़ हैं। वह भारत के बेस्ट वनडे बल्लेबाज़ भी हैं। लेकिन उन्हें अभी दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज़ नहीं कहा जा सकता। हो सकता है कि कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज़ के रुप में अपने करिअर का अंत करें और टेस्ट में महान बल्लेबाज़ों में उनका शुमार हो जाए लेकिन अभी इसमें समय है और हमें अभी उनकी बल्लेबाज़ी का तुत्फ़ उठाना चाहिये।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement