Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

धोनी है क्रिकेट के डॉन, जिन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - एस श्रीसंत

धोनी की रिटायरमेंट के बारे में पूछे जाने पर श्रीसंत ने कहा 'देखिए। मैं इसे बहुत ज्यादा फॉलो तो नहीं कर रहा हूं.. लेकिन जितना मैं जानता हूं, वह बहुत फिट हैं।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 29, 2020 8:36 IST
MS Dhoni is the don of cricket, impossible to catch him - S Sreesanth- India TV Hindi
Image Source : GETTY MS Dhoni is the don of cricket, impossible to catch him - S Sreesanth

धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। कई दिग्गजों का तो यह भी कहना है कि धोनी की अब अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल है, लेकिन श्रीसंत को अभी भी भरोसा है कि धोनी मैदान पर वापसी कर सकते हैं।. श्रीसंत ने कहा सचिन तेंदुलकर और दूसरे खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक भारत के लिए खेले हैं तो धोनी तो अभी 37 साल (सही उम्र 38 साल) के ही है।

धोनी की रिटायरमेंट की खबरों से क्रिकेट का बाजार गर्म रहता है, हाल ही में ट्विटर पर धोनी रिटायर्स का हैशटैग भी ट्रेंड हुआ था। हेल्लो ऐप को दिए एक इंटरव्यू में जब श्रीसंत से धोनी की रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'देखिए। मैं इसे बहुत ज्यादा फॉलो तो नहीं कर रहा हूं.. लेकिन जितना मैं जानता हूं, वह बहुत फिट हैं। संजू सैमसन भी हैं... लेकिन मेरे लिए वह (धोनी) डॉन है... इनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वह देश के लिए खेलना पसंद करते हैं। यह उनके खून में है, वह सिर्फ 37 साल (सही उम्र 38) के हैं, जबकि सचिन और दूसरे क्रिकेटर 40 साल तक खेले हैं।'

ये भी पढ़ें - श्रीसंत ने खोला राज, इस कारण वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को करना चाहते थे खत्म

श्रीसंत ने वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उनके सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को जब आउट किया था तो उन्होंने जमीन पर अपने हाथ पटके थे। श्रीसंत का जश्न मनाने का यह अंदाज कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। अब इस सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'इसकी प्रेरणा मुझे WWE से मिली। इसके अलावा और कुछ नहीं था। यहां तक की शोएब अख्तर भी ऐसा करते थे।'

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 70 रन ठोके थे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंद पर 36 रन ठोके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 36 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी। श्रीसंत ने गिलक्रिस्ट और हेडन दोनों को आउट किया था। गिलक्रिस्ट 22 और हेडन 62 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती झटकों से उबर नही पाई और 15 रन से मैच हार गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement