Monday, May 06, 2024
Advertisement

सोफी डिवाइन बनीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

 न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 16, 2020 22:35 IST
Sophie Devine- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sophie Devine became captain of New Zealand women's cricket team

वेलिंगट। न्यूजीलैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। डिवाइन एमी सेदरवेट की जगह लेंगी, जो हाल में पहले बच्चे की मां बनी है। 30 साल की डिवाइन अब इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगी।

कोच बॉब कार्टर ने डिवाइन को कप्तान चुने जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को फरवरी से आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेना है।

टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नैडिन बेजुइडनहॉट (विकेटकीपर), लॉरेन डॉन, मैडी ग्रीन, होली हदलस्टन, हैली जेन्सेन, लेग कास्पेरेक, एमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मायर, केटी मार्टिन, केटी पर्किन्स, एना पीटर्सन, राकील परिएस्ट (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement