Friday, March 29, 2024
Advertisement

T20 World Cup: पेसर्स या स्पिनर्स... किसके लिए फायदेमंद है अबू धाबी की पिच? जानें मैदान से जुड़ी अहम बातें

आइए हम आपको अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, शेड्यूल, रिकॉर्ड्स आदि बताएंगे-

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 08, 2021 20:30 IST
T20 World Cup: pitch report, records of abu dhabi's sheikh...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@ABUDHABICRICKET T20 World Cup: pitch report, records of abu dhabi's sheikh zayed stadium

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी यूएई और ओमान करेंगे। इसके लिए चार वेन्यू तय किए गए। अबू धाबी, दुबई, शारजाह और अल आमेरत में खेले जाएंगे। कहा जाता है कि यूएई की पिच स्पिन को काफी सपोर्ट करती है। इस आर्टिकल में हम आपको अबू धाबी के मैदान शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, शेड्यूल, रिकॉर्ड्स आदि बताएंगे-

अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में शुमार है। इस मैदान पर साल 2004 में पहला मुकाबला खेला गया था। वो मैच प्रथम श्रेणी का मैच था जो केन्या और स्कॉटलैंड के बीच हुआ था। इस मैदान पर पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बात करें तो वो 10 फरवरी 2010 को खेला गया था। वो मैच अफगानिस्तान ने 14 रनों से जीता था।

वहीं, इस पर आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 20 मार्च 2021 को खेला गया था। ये मैच अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था जो अफगानिस्तान ने 47 रनों से जीता था। अब हाल ही में इस मैदान पर आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला गया था जिसके बाद अब सीधे टी-20 विश्व कप के मुकाबले होंगे। इस मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच 18 अक्टूबर को आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच होगा।

शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में टी20 अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड्स-

कुल मैच- 47

पहले बल्लेबाजी कर मैच जीते- 22
पहले गेंदबाजी कर मैच जीते- 25
पहली पारी के औसत रन- 140
दूसरे पारी के औसत रन- 129
हाइएस्ट टोटल- 225/7 (20 ओवर, आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान)
लोएस्ट टोटल- 87/10 (18.3 ओवर, हॉन्ग कॉन्ग बनाम ओमान)
हाइएस्ट स्कोर का पीछा किया- 166/(19.4 ओवर, हॉन्ग कॉन्ग बनाम अफगानिस्तान)
लोएस्ट स्कोर का बचाव किया- 129/6 (20 ओवर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान)

कुछ ऐसी है शेख जायद स्टेडियम की पिच-
अबू धाबी की पिच टू-पेस्ड है जिस कारण बल्लेबाजी को शॉट खेलने में दिक्कत होती है। बल्लेबाजों इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते कि गेंद की रफ्तार क्या है इसलिए वे कोशिश करते हैं कि स्पिनर्स के ओवर में रन बटोरें। इस पिच पर ओस मैच के परिणाम पर काफी असर डालती है, इसलिए टॉस जीतने का फायदा मिलता है। जो टीम टॉस जीतती है वो पहले बल्लेबाजी करती है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर ज्यादा विकेट मिलते हैं। बड़ी बाउंड्री होने के कारण 200 से ज्यादा का स्कोर यहां आसानी से देखने को नहीं मिलता।

SRH vs MI IPL 2021: ईशान किशन ने 16 गेंदों में जड़ा पचासा, बनाए ये रिकॉर्ड्स

इस मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2021 के मुकाबले-
18-Oct - आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स- दोपहर 3:30- राउंड 1
18-Oct - श्रीलंका बनाम नामीबिया- शाम 7:30- राउंड 1
20-Oct - नामीबिया बनाम नीदरलैंड्स- दोपहर 3:30- राउंड 1
20-Oct - श्रीलंका बनाम आयरलैंड- शाम 7:30- राउंड 1
22-Oct - नामीबिया बनाम आयरलैंड- दोपहर 3:30- राउंड 1
22-Oct - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स- शाम 3:30- राउंड 1
23-Oct - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- दोपहर 3:30- सुपर 12
23-Oct - इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज- शाम 7:30- सुपर 12
27-Oct - इंग्लैंड बनाम बी2- दोपहर 3:30- सुपर 12
27-Oct - बी1 बनाम ए2- शाम 7:30- सुपर 12
31-Oct - अफगामिस्तान बनाम ए2- दोपहर 3:30- सुपर 12
2-Nov - पाकिस्तान बनाम ए2- शाम 7:30- सुपर 12
3-Nov - भारत बनाम अफगानिस्तान- शाम 7:30- सुपर 12
4-Nov - वेस्ट इंडीज बनाम ए1- शाम 7:30- सुपर 12
6-Nov - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज- दोपहर 3:30- सुपर 12
7-Nov - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान - दोपहर 3:30- सुपर 12
10-Nov - सेमीफाइनल- शाम 7:30- प्लेऑफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement