Thursday, May 09, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने बताया कब जारी करेंगे बेटी वामिका की पहली तस्वीर

एक फैन ने इस दौरान कोहली से वामिका नाम का मतलब पूछा और साथ ही उसकी एक झलक दिखाने की मांग भी की। इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा.........

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 30, 2021 8:16 IST
Virat Kohli told when will release the first picture of daughter Vamika- India TV Hindi
Image Source : ANUSHKASHARMA INSTAGRAM Virat Kohli told when will release the first picture of daughter Vamika

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे से पहले कड़े क्वारंटीन से गुजर रहे है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए 2 जून को रवाना होगी। क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ियों को कुछ दिन अकेले अपने-अपने कमरों में गुजारने होते हैं ऐसे में उन्हें थोड़ी बोरियत भी हो जाती है। इसी बोरियत को दूर करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फैन्स से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इन सवालों में कुछ सवाल उनकी बेटी वामिका से भी जुड़े थे।

एक फैन ने इस दौरान कोहली से वामिका नाम का मतलब पूछा और साथ ही उसकी एक झलक दिखाने की मांग भी की। इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा "यह देवी दुर्गा का दूसरा नाम है। नहीं, एक कपल के तौर पर हमने ये फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगे, जब तक कि वो खुद ये न समझ ले कि सोशल मीडिया होता क्या है और इस बारे में वो खुद फैसला ले सके।’’

वहीं एक फैन ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कोहली को दो शब्द कहने के साथ-साथ उनकी डाइट के बारे में भी पूछा।

कोहली ने धोनी के बारे में कहा 'विश्वास' और 'सम्मान' 

Virat Kohli told when will release the first picture of daughter Vamika

Image Source : VIRAT KOHLI INSTAGRAM
Virat Kohli told when will release the first picture of daughter Vamika

वहीं अपनी डाइट के बारे में उन्होंने लिखा "बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, और डोसा भी'।"

बता दें, भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इस फाइनल से पहले वह मेजबानों के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement