Thursday, May 09, 2024
Advertisement

हम हर उस लड़की के लिए खेल रहे हैं जो यह खेल खेलना चाहती है : जेमिमा रोड्रिग्स

जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिये पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिये और बेहतर मंच तैयार करना है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 31, 2021 13:23 IST
We are playing for every girl who wants to play this game: Jemima- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES We are playing for every girl who wants to play this game: Jemima

मुंबई। भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिये पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिये और बेहतर मंच तैयार करना है। जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिये) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया। मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गयी जहां टीम अभी पृथकवास पर हैं। 

20 वर्षीय जेमिमा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य कोच रमेश पोवार ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विरासत से अवगत कराया। जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ''रमेश पोवार सर ने आज हमें टीम बैठक के लिये बुलाया और हमें भारत में महिला क्रिकेट की विरासत से अवगत कराया। इसकी शुरुआत कहां से हुई थी और हम यहां तक कैसे पहुंचे। हमसे पहले की उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज हम जो कुछ हैं उसे संभव बनाया।'' 

उन्होंने कहा, ''उन खिलाड़ियों ने जिन्होंने बिना किसी पहचान के यह काम किया जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को पहचान दिलायी।'' 

इस बल्लेबाज ने कहा कि शीर्ष क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने भी अपने अनुभव साझे किये। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम में बनी हुई हैं। 

जेमिमा ने कहा, ''इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज मिठु दी और झुलु दी आयी और उन्होंने पूरी टीम के साथ यह बात साझा की कि उनके लिये क्रिकेट क्या मायने रखता है और इस विरासत का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान है।'' 

जेमिमा ने उम्मीद जतायी कि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिये टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ेंगी। 

उन्होंने कहा,"बैठक इस खूबसूरत उद्धरण के साथ समाप्त हुई कि हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन लोगों का सम्मान करना है जो हमसे पहले रहे हैं और जो हमारे बाद इस विरासत को संभालेंगे।स'' 

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलने के बाद तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement