
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह लीग स्टेज में 12 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ तीन को ही जीतने में कामयाब हो सके हैं। वहीं सीएसके की तरफ से इस सीजन कुछ नए प्लेयर्स को भी मौका मिला जिसमें एक नाम 17 साल के आयुष महात्रे का भी शामिल है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से जरूर सभी को प्रभावित किया है। आयुष ने अब सीएसके की तरफ से यूट्यबू चैनल पर पोस्ट किए गए उनके एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की वजह से मिला।
सूर्या भाई ने मुझे सीएसके के ट्रायल को लेकर दी थी जानकारी
आयुष महात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आईपीएल 2025 में सीएसके टीम की तरफ से खेलने के अपने सफर को लेकर दिए इंटरव्यू में बताया कि सूर्या भाई ने मुझे कहा था कि सीएसके टीम की तरफ से मुझे कभी भी कॉल आ सकती है। इसके बाद मैं मानसिक तौर पर खुद को तैयार कर चुका था। इसके बाद मुझे श्रीकांत सर का फोन आया कि मुझे 2 दिन के लिए आना पड़ेगा जिसमें वह मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद मैं टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित था जिसमें मुझे सीएसके टीम के लिए ट्रायल देने के लिए पूरी तरह से तैयार था। आयुष ने सूर्या की तारीफ में आगे कहा कि मैंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उनके साथ काफी समय बिताया था, जिसमें उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट किया और मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ाया था, जिसमें उनका साफ कहना था कि यदि मैं 2 या तीन पारी में अच्छा नहीं खेल पाता हूं तो अपने आत्मविश्वास को जरूर बनाए रखूं ताकि मैदान पर मेरे चेहरे पर किसी तरह का दबाव ना दिखाई दे।
अब तक आयुष ने 5 मैचों में बनाएं 163 रन
आईपीएल 2025 में आयुष महात्रे के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 32.6 के औसत से कुल 163 रन बनाएं हैं। वहीं आयुष का स्ट्राइक रेट 181.12 का है। आयुष का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रनों का है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में आया था, जिसमें सीएसके की टीम को 2 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी खेलने
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड में ऐसा है टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन, आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान