Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित और कोहली के भविष्य पर अब आया बड़ा बयान सामने, BCCI जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती फैसला

रोहित और कोहली के भविष्य पर अब आया बड़ा बयान सामने, BCCI जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती फैसला

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से वनडे से भी उनके रिटायरमेंट लेने की खबरें सामने आ रही थी, जिसको लेकर अब बीसीसीआई की तरफ से अपडेट सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 10, 2025 11:26 pm IST, Updated : Aug 10, 2025 11:26 pm IST
Rohit Sharma And Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट के 2 बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं उनके पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया को अभी अपनी अगली वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में खेलने जिसमें अभी काफी समय है ऐसे में बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है वह किसी तरह का फैसला लेने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

अगर उनके मन में कोई योजना है तो वह हमें जरूर बताएंगे

बीसीसीआई के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि उनके मन में अगर कोई योजना है तो जाहिर है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से ठीक पहले किया था। वहीं हम अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखे तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और हमें अभी उसकी तैयारी करनी है, जिसमें हमारा ध्यान सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर है जिसमें हमारी कोशिश अच्छी टीम भेजने की रहेगी।

हम जल्दबाजी में नहीं लेते फैसला

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि बोर्ड इन दोनों प्लेयर्स को लेकर किसी भी तरह से जल्दबाजी में फैसला लेना नहीं चाहता। दोनों ही प्लेयर्स के काफी फैंस हैं और हम लोगों की भावनाओं को देखते हुए फैसला लेंगे। अंदरूनी सूत्र ने अपने इस बयान के साथ दोनों के रिटायरमेंट लेने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नवंबर में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ पहुंचा पाकिस्तान के बराबर, भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

भारतीय टीम को करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20 मैच में दर्ज की 4 रनों से जीत

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement