Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs AUS: ये खिलाड़ी लेंगे पंत और बुमराह की जगह! पहले टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई नए नाम देखने को मिलेंगे।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: February 05, 2023 8:20 IST
Border Gavaskar Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY Border Gavaskar Trophy

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर एक तगड़ी प्लेइंग 11 चुनने की जिम्मेदारी होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

रोहित-राहुल के ऊपर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय के बाद टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और ऐसी ही उम्मीद रोहित-राहुल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी की जाएगी।

पुजारा-विराट मिडिल ऑर्डर की ताकत

वहीं नंबर तीन पर हर बार की तरह टेस्ट टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहता है। नंबर चार पर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। विराट ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो अपनी अच्छी फॉर्म हासिल कर ली है। लेकिन टेस्ट में विराट को एकबार फिर खुद को साबित करना होगा। 2019 के बाद से इस फॉर्मेट में विराट के बल्ले से कोई शतक नहीं आया है।

नंबर 5 और विकेटकीपर को लेकर सस्पेंस

वहीं नंबर 5 पर कौन खेलेगा इस बात को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं है। इस नंबर के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के बीच जंग रहेगी। सूर्या ने अबतक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, वहीं गिल ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए सिर्फ ओपनिंग की है। लेकिन सभी फॉर्मेट में गिल की फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी रहने वाला है। इसके अलावा ऋषभ पंत के इस सीरीज से बाहर रहने के बाद ये टेंशन भी बनी हुए है कि टीम में विकेटकीपर के तौर पर किसे शामिल किया जाएगा। ईशान किशन और केएस भरत इस पद के लिए दो दावेदार होने वाले हैं। 

रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल? 

मैनेजमेंट अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसे टीम में शामिल करता है ये देखना भी खास रहेगा। जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन बल्ले से ज्यादा कारगर साबित होने के चलते जडेजा का पक्ष थोड़ा सा मजबूत रहेगा। वहीं रविचंद्रन अश्विन के साथ जडेजा की जोड़ी हमेशा से ही सुपरहिट रही है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी युनिट में मोहम्मद सिराज की अगुआई में जयदेव उनादकट और उमेश यादव को खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हैं। 

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement