Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CPL 2024 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा, मैचों की टाइमिंग, Online, TV channel, telecast and live stream, जानें सबकुछ

CPL 2024 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा, मैचों की टाइमिंग, Online, TV channel, telecast and live stream, जानें सबकुछ

कैरेबियन प्रीमियर लीग (2024) का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे हैं। CPL 2024 का 30 अगस्त से आगाज होना है जो अक्टूबर तक चलेगा। इस बार टूर्नामेंट में एक बड़ा बदलाव भी है। आइए जानते हैं इस सीजन के बारें में सबकुछ

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 13, 2024 16:00 IST, Updated : Aug 13, 2024 16:04 IST
CPL 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY कैरेबियन प्रीमियर लीग (2024)

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। CPL का 12वें सीजन का 30 अगस्त से आगाज होगा जो 7 अक्तूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे जिसमें नॉक आउट मुकाबलें भी शामिल हैं। इस बार भी कुल 6 टीमें खिताब के लिए डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में भिड़ेंगी और पाइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। 

पिछले सीजन गुयाना अमेजन वॉरियर ने फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। अब इस सीजन गुयाना पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी। इस सीजन सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि जमैका तल्लावाह को हटाकर टूर्नामेंट में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को शामिल किया जाएगा।

CPL 2024 की सभी टीमें:

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स: इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, फखर जमान, रोशोन प्राइमस, जस्टिन ग्रीव्स, हेडन वॉल्श, जाहमार हैमिल्टन, टेडी बिशप, कोफी जेम्स, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स: काइल मेयर्स, वानिन्दु हसरंगा, रिली रोसौ, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, सिकंदर रजा, नुवान तुषारा, आंद्रे फ्लेचर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुइस, ओडियन स्मिथ, जोशुआ दा सिल्वा, वीरासैमी परमाउल, रयान जॉन, एशमीड नेड, जोहान लेने।

गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स: इमरान ताहिर, शिम्रोन हेटमायर, सैम अयूब, शाई होप, रोमारियो शेफर्ड, आजम खान, गुडाकेश मोती, रहमानुल्लाह गुरबाज़, कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, केविन सिंक्लेयर, रेमन रीफ़र, रोनाल्डो अली मोहम्मद, शमर जोसेफ, केवलॉन एंडरसन, मैथ्यू नंदू, जूनियर सिंक्लेयर।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, टिम डेविड, अकील होसेन, जेसन रॉय, ड्वेन ब्रावो, जोश लिटिल, वकार सलामखिल, जेडन सील्स, अली खान, मार्क डेयाल, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, नाथन एडवर्ड, शकेर पैरिस।

सेंट लूसिया किंग्स: हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, नूर अहमद, डेविड विसे, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू फोर्डे, आरोन जोन्स, खारी पियरे, खारी कैंपबेल, जोहान जेरेमिया, शैड्रैक डेसकार्ट, मिकेल गोविया, मैककेनी क्लार्क, अकीम अगस्टे।

बारबाडोस रॉयल्स: रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, महेश थीक्षाना, एलिक अथानाज़े, नवीन-उल-हक, ओबेद मैककॉय, केविन विकम, केशव महाराज, कदीम एलेने, रहकीम कॉर्नवाल, इसाई थॉर्न, नाथन सीली, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, रेमन साइमंड्स।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के वेन्यू: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (एंटीगुआ), केंसिंग्टन ओवल (बारबाडोस), प्रोविडेंस स्टेडियम (गुयाना), बैसेटेरे (सेंट किट्स एंड नेविस), डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड (सेंट लूसिया), ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम और क्वीन्स पार्क ओवल (त्रिनिदाद)

लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट: CPL 2024 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। फैंस टीवी पर मैच नहीं देख पाएंगे।

CPL

Image Source : TWITTER/CPL
CPL 2024

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात, भारत को जिता दिए इतने मुकाबले

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement