Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024: 'शायद इस मैदान पर मेरा आखिरी मैच था', दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

IPL 2024: 'शायद इस मैदान पर मेरा आखिरी मैच था', दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से आईपीएल के 17वें सीजन में खेल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सीएसके के खिलाफ मैच के बाद इस संकेत दिया है कि ये सीजन उनका आखिरी हो सकता है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Mar 23, 2024 14:31 IST, Updated : Mar 23, 2024 14:31 IST
Dinesh Karthik- India TV Hindi
Image Source : PTI दिनेश कार्तिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है, जिसमें गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद अपने बयान से ये संकेत दिया है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कार्तिक ने कहा कि यह उनका चेपॉक स्टेजियम में अंतिम मैच हो सकता है, यदि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है और यहां पर मुकाबला होता है तो उसी स्थिति में उन्हें इस मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल में कार्तिक अब तक 6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

शायद मैं चेपॉक पर अंतिम मैच खेल चुका

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मिली 6 विकेट से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए दिनेश कार्तिक ने कहा कि कमेंट्री करते हुए टेस्ट मैचों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल था। मुझे जो भी समय मिलता था उसमें मैं कड़ी मेहनत करता था। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। कुछ रन बनाकर अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम प्लेऑफ में इस बार जगह बनाने में सफल होगी यहां प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और मैं उनके लिए वापस यहां आ सकता हूं जो मेरा यहां अंतिम मैच हो सकता है, लेकिन यदि मैं ऐसा करने में सफल नहीं हो सका तो ये चेपॉक पर मेरा आखिरी मैच होगा।

आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में निभाई अहम भूमिका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 17वें सीजन के अपने पहले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक समय 78 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से दिनेश कार्तिक ने अनुज रावत के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा की। कार्तिक ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते आरसीबी 20 ओवरों में 173 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।

ये भी पढ़ें

IPL में MS Dhoni की तरह रुतुराज गायकवाड़ CSK की सफलता दोहरा पाएंगे? जानें फैंस की राय

IPL 2024: श्रेयस अय्यर की 'सेना' के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती, इस टीम का पलड़ा है भारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement