Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

India TV Poll: किन कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार, जानें क्या है फैंस की राय

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए को 128 रनों से शिकस्त दी। टीम इंडिया की हार के कारणों को जानने के लिए इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: July 25, 2023 13:10 IST
IND A vs PAK A - India TV Hindi
Image Source : PTI IND A vs PAK A

इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 128 रनों से हराकर जीत लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी भारतीय टीम सिर्फ 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीता है। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2019 में इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी। फाइनल में टीम इंडिया के हारने के कई मुख्य कारण रहे हैं। इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया था, जिसमें लोगों ने अपनी राय दी है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इंडिया टीवी ने चलाया पोल 

इंडिया टीवी ने फाइनल मुकाबले में भारतीय-ए टीम को मिली हार के कारण ढूंढने चाहे, जिसे लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया। इस पोल में 30 प्रतिशत लोगों ने हार का कारण खराब अंपायरिंग को बताया है। वहीं, 46 प्रतिशत लोगों ने खराब बल्लेबाजी को हार की वजह माना है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे 14 प्रतिशत लोगों ने हार का कारण माना है। वहीं, 10 प्रतिशत लोगों ने पाक खिलाड़ियों की ज्यादा उम्र को हार की वजह माना है। 

India TV Poll Result

Image Source : INDIA TV
India TV Poll Result

इमर्जिंग एशिया कप 2023: फाइनल मैच में टीम इंडिया के हार का मुख्य कारण क्या है? 

गलत अंपायरिंग- 30%

खराब बल्लेबाजी- 46%
पहले गेंदबाजी का फैसला- 14%
पाक खिलाड़ियों की ज्यादा उम्र- 10%

फाइनल में भारत को मिली थी हार 

पाकिस्तान की टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सैम अयूब ने 59 रन, शाहिबजादा फरहान ने 65 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए।  भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। हर्षित राणा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने  6 ओवर में 51 रन दिए। 

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई। सुदर्शन ने 29 रन, अभिषेक ने 61 रन और कप्तान यश धुल ने 39 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम इंडिया को मुकाबला गंवाना पड़ा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement