Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs AUS तीसरे ODI में ऐसी होगी पिच, Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल

ENG vs AUS तीसरे ODI में ऐसी होगी पिच, Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले 2 मैच हारने के बाद इंग्लैंड पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 24, 2024 7:03 IST, Updated : Sep 24, 2024 7:06 IST
 ENG vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY ENG vs AUS

ENG vs AUS, 3rd ODI: मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में और अब उसकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी लगातार तीसरी जीत पर लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में सात विकेट की जीत के बाद दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी। तीसरे वनडे में जहां ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीतने का मौका होगा तो वहीं, इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। अब तक दोनों वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली है जबकि इंग्लैंड की टीम घर में लगातार संघर्ष कर रही है। अब देखना होगा कि तीसरे वनडे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बाजी मारता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड 

इंग्लैंड: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, रीस टॉपली, जॉन टर्नर

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, कैमरून ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा। ट्रैवलिंग रिजर्व: महली बियर्डमैन

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हमेशा रोमांचक होते हैं। दोनों के बीच कुल 158 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 90 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने केवल 63 जीते हैं। 

ENG Vs AUS लाइव स्ट्रीमिंग: इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी लिव और फैनकोड ऐप पर किया जाएगा। भारत में मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी प्रसारित किया जाएगा।

ENG Vs AUS मैच का समय और वेन्यू: तीसरा वनडे मैच मंगलवार, 24 सितंबर को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा।

पिच रिपोर्ट: चेस्टर-ले-स्ट्रीट की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। हालांकि, बल्लेबाज भी स्पीड और उछाल के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पिनरों को पुरानी गेंद से कुछ टर्न मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

संभावित प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के लिए ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: फिल साल्ट और एलेक्स कैरी।

बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक।

ऑलराउंडर: आरोन हार्डी, लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल।

गेंदबाज: मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स और मिचेल स्टार्क।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement