Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, RCB के इस खिलाड़ी को मिली जगह

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, RCB के इस खिलाड़ी को मिली जगह

इंग्लैंड की टीम 29 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 28, 2025 05:02 pm IST, Updated : May 28, 2025 05:02 pm IST
England Team- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड की टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 29 मई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में इंग्लैंड अपने नए कप्तान हैरी ब्रूक की अगुवाई में खेलने के लिए उतरेगी।

जैमी स्मिथ कर सकते हैं ओपनिंग

इंग्लैंड ने जो अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया है उसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। इस मैच में बेन डकेट के साथ जैमी स्मिथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान हैरी ब्रूक खुद नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे। वहीं आईपीएल में RCB की टीम का हिस्सा रहे जैकब बैथल को भी प्लेइंग XI में जगह दी गई है। वह मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 या नंबर 6 पर खेलते हुए दिख सकते हैं।

सिर्फ चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ उतरेगी इंग्लिश टीम

गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच के लिए इंग्लैंड के पास साकिब महमूद, जेमी ओवरटन और ब्रायडन कार्स के रूप में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। वहीं स्पिन बॉलिंग का जिम्मा आदिल रशीद संभालते हुए दिखेंगे। आप इंग्लैंड की प्लेइंग XI को ध्यान से देखेंगे तो वहां उन्होंने सिर्फ चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज को जगह दी है। ऐसे में पांचवें गेंदबाज की भूमिका विल जैक्स, जैकब बेथेल और जो रूट निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

सीरीज से पहले ही दो गेंदबाज हो चुके हैं चोटिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ही इंग्लिश टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। आर्चर की जगह ल्यूक वुड को स्क्वॉड में शामिल किया गया। वहीं एटकिंसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 29 मई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा वनडे 01 जून को कार्डिफ में होगा। तीसरा वनडे का आयोजन 03 जून को केनिंगटन ओवल में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

एलिमिनेटर का नाम सुनते ही डर जाती है टीमें, अब तक सिर्फ एक बार ही हो पाया है ऐसा कारनामा

RCB का फाइनल में पहुंचना तय! पंजाब किंग्स के लिए उनका ये पुराना घाव फिर हो सकता हरा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement