Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND A vs AUS A, Live Streaming: कानपुर में ODI सीरीज का आगाज, कितने बजे शुरू होगा पहला मुकाबला

IND A vs AUS A, Live Streaming: कानपुर में ODI सीरीज का आगाज, कितने बजे शुरू होगा पहला मुकाबला

IND A vs AUS A, Live Streaming: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 30, 2025 10:05 am IST, Updated : Sep 30, 2025 10:06 am IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

IND-A vs AUS-A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल ODI सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट खेले गए थे, जिसमें भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में भारत ने 412 रनों का विशाल लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

ODI सीरीज में इंडिया- ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। यह उनके लिए खास मौका होगा क्योंकि वह 6 महीने बाद लिस्ट-ए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उनके साथ IPL स्टार्स प्रियांश आर्या, रियान पराग और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे, जिससे फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उनकी टीम में घरेलू क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। आरोन हार्डी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, लेकिन विल सदरलैंड, जैक एडवर्ड्स और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे खिलाड़ी मेहमान टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कब और कहां देख पाएंगे पहला ODI?

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल ODI 30 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, निराशाजनक बात यह है कि इस मैच का कोई टीवी प्रसारण या लाइव स्ट्रीम उपलब्ध नहीं होगा। स्टार स्पोर्ट्स के पास घरेलू सीजन के प्रसारण अधिकार हैं, लेकिन उन्होंने अपने आधिकारिक चैनलों पर इस मैच के कवरेज की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज को स्ट्रीम करने की योजना थी, लेकिन बिना वजह बताए उसे रद्द कर दिया गया। हालांकि, फैंस इंडिया टीवी की वेबसाइट पर इस मैच से जुड़े लेटेस्ट अपडेट और लाइव स्कोर देख पाएंगे। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, जैक एडवर्ड्स, कूपर कोनोली, विल सदरलैंड, लाचलान शॉ (विकेटकीपर), लियाम स्कॉट, तनवीर सांघा, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन, सैम इलियट, हैरी डिक्सन, टॉम स्ट्राकर

इंडिया-ए टीम: प्रियांश आर्य, रियान पराग, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, सिमरजीत सिंह।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप विजेता कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

नेपाल ने कर दिया बहुत बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीत ली सीरीज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement