Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस मैच के वक्त सऊदी अरब के जेद्दा में IPL का मेगा ऑक्शन भी चल रहा होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 13, 2024 16:01 IST, Updated : Nov 13, 2024 16:45 IST
AUS vs IND- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

IPL 2025 के ऑक्शन को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं। IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। मेगा ऑक्शन के लिए जितने खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है, उसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शुमार हैं। 

जिस वक्त जेद्दा में IPL के मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त होगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। यानी पहले टेस्ट मैच की तारीख और IPL के मेगा ऑक्शन की तारीख के बीच टकराव होगा। इससे भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की व्यूवरशिप पर काफी असर पड़ सकता है।

पर्थ टेस्ट मिस करेंगे ये दिग्गज

IPL मेगा ऑक्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गजों के पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से दूरी बनाने की खबर आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनके साथी रहे जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के कार 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे। इन दोनों को ही अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की ओर से ऑक्शन में उपस्थित रहना है। पोंटिंग और लैंगर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी भी पर्थ टेस्ट से खुद को अलग कर सकते हैं।

बता दें, रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं। उन्हें हाल ही में इस पद पर नियुक्त किया गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द एज’ के अनुसार, प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के शुरुआती टेस्ट मैच में अपने धुर प्रशंसक की कमी खल सकती है।

(इनपुट- पीटीआई)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement