Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: विंडीज कप्तान ने टीम इंडिया के पुराने जख्मों को कुरेदा, टेस्ट सीरीज को लेकर किया प्लानिंग का खुलासा

IND vs WI: विंडीज कप्तान ने टीम इंडिया के पुराने जख्मों को कुरेदा, टेस्ट सीरीज को लेकर किया प्लानिंग का खुलासा

IND vs WI: भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज की टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले विंडीज कप्तान रोस्टन चेज का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपनी प्लानिंग का भी खुलासा किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 01, 2025 09:35 pm IST, Updated : Oct 01, 2025 09:35 pm IST
Roston Chase- India TV Hindi
Image Source : PTI रोस्टन चेज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच सीरीज में टीम इंडिया की नजरें जहां क्लीन स्वीप करने पर होगी तो वहीं विंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने भी सीरीज को लेकर अपनी टीम की प्लानिंग का खुलासा कर दिया है। भारतीय टीम ने घर पर अपनी पिछली टेस्ट सीरीज साल 2024 के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका जिक्र रोस्टन चेज ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुई प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में किया।

हम न्यूजीलैंड सीरीज को देख बना रहे अपनी प्लानिंग

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी टीम की प्लानिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम न्यूजीलैंड टीम की जीत के वीडियो को देखकर सीख रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को यहां पर मात दी थी। मैं पहले भी भारत में खेल चुका हूं और मुझे पता है कि यहां पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है। ऐसे में हमारे स्पिनरों को अधिक से अधिक मेडन ओवर्स फेंकने की कोशिश करनी होगी ताकि बल्लेबाजों को आसानी से रन ना दिए जाएं और उनपर दबाव बनाकर रखा जाए। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और जब ऐसा होता है तो आप खुलकर खेल सकते हैं। जहां सभी हमारी हार की उम्मीद कर रहे हैं, तो वहीं हमारी कोशिश अच्छा खेल दिखाने पर होगी।

खैरी पियरे पर रहेगी सभी की नजरें

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज की टीम ने कोई खास तैयारी नहीं की है, जिसको लेकर उनके कप्तान रोस्टन चेज ने भी इस बात को स्वीकार किया। वहीं टेस्ट सीरीज में चेज को अपने स्पिन गेंदबाज खैरी पियरे से काफी उम्मीद है जिन्होंने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। चेज ने पियरे को लेकर जहां अपना भरोसा जताया है तो वहीं उन्होंने कहा कि पियरे एक अच्छे स्पिनर हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपना कमाल जरूर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें

IND vs WI: कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में वापसी होगी या नहीं? कप्तान गिल के जवाब से हुआ सब साफ

IND vs WI 1st Test: भारत की प्लेइंग इलेवन में 9 नाम पक्के, दो स्पॉट के लिए अभी भी संघर्ष जारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement