Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अंग्रेजों के खिलाफ ये भारतीय खिलाड़ी करेंगे धमाका, प्रचंड फार्म के साथ पहुंचेंगे इंग्लैंड

IND vs ENG: अंग्रेजों के खिलाफ ये भारतीय खिलाड़ी करेंगे धमाका, प्रचंड फार्म के साथ पहुंचेंगे इंग्लैंड

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तीन भारतीय ​बल्लेबाजों पर खास नजर रहेगी, जो इस वक्त कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 19, 2025 17:07 IST, Updated : May 19, 2025 17:07 IST
shubman gill and yashaswi jaiswal
Image Source : GETTY शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का माहौल बनना शुरू हो गया है। अगले महीने से पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज होगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन जल्द ही मीटिंग के बाद स्क्वाड की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालनी जरूरी है, जो इस वक्त प्रचंड फार्म में चल रहे हैं, बहुत संभव है कि वे अंग्रेजों के खिलाफ भी बड़ा धमाका करते हुए नजर आएंं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उतरेगी टीम इंडिया

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। यानी वे इंग्लैंड नहीं जाएंगे। लंबे अर्से बाद ऐसा हो रहा है कि जब टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर टेस्ट के लिए इन दोनों के बगैर उतरेगी। ऐसे में युवा और थोड़ा अनुभव ले चुके ​प्लेयर्स पर जीत की जिम्मेदारी होगी। जो खिलाड़ी इस पूरी सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा फोकस में होगा, वो शुभमन गिल होंगे। शुभमन गिल को तो कप्तान बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है। अगर ऐसा हुआ तो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर बरीक नजर रखी जाएगी। 

शुभमन गिल पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। भले ही आईपीएल और टेस्ट का फॉर्मेट अलग अलग हो, लेकिन फार्म तो एक ही जैसा रहता है। शुभमन गिल अब तक आईपीएल में 12 मैच खेलकर 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो वो भी काफी अच्छा है। इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेलकर 592 रन बनाए हैं। जहां उनका औसत 37 का रहा है। वे अब तक अंग्रेजों के खिलाफ दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अगर उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो अब तक तीन टेस्ट खेलकर वे 88 रन ही बना सके हैं। लेकिन इस बार जिस तरह का फार्म गिल के पास है, उम्मीद है कि ये आंकड़े बदल जाएंगे।

यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ कमाल के आंकड़े

इसके बाद दूसरे जिस बल्लेबाज पर नजर रहेगी वो यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल की टीम भले ही आईपीएल से बाहर हो गई हो, लेकिन जायसवाल ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने 13 मैच खेलकर 523 रन बनाए हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ अब तक महज 5 टेस्ट खेलकर ही यशस्वी ने 712 रन बना दिए हैं, यहां उनका औसत 89 का है। हालांकि इस टीम के खिलाफ इंग्लैंड में वे पहली बार खेलेंगे, ऐसे में उनकी परीक्षा होनी तय है। 

साई सुदर्शन को भी मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

तीसरे जिस ​बल्लेबाज पर नजर रहेगी, वो साई सुदर्शन होंगे। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह का खेल साई इस वक्त दिखा रहे हैं, पूरी संभावना है कि उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया जाए। अगर साई चुने जाते हैं तो उनके लिए ये पहला मौका होगा और वे इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। फिलहाल आईपीएल में तो साई सुदर्शन 12 मैचों में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं और कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement