Image Source : AP
India vs New Zealand 2nd Test, Day 4
India vs New Zealand 2nd Test, Day 4
भारत ने मुंबई में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले मेजबान टीम इंडिया ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 167 रनों पर ढेर हो गई। कीवी टीम पहली पारी में सिर्फ 62 रन ही बना सकी थी।
IND vs NZ, Live cricket score 2nd Test Day-4 : भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर
Auto Refresh
Refresh
Dec 06, 202110:15 AM (IST)Posted by Vanson Soral
भारत ने मैच के साथ जीती सीरीज
अश्विन ने निकल्स (44) को आउट करने के साथ ही कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया है। इस तरह भारत (325 & 276/7) ने न्यूजीलैंड (62 & 167) को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हराते हुए टेस्ट सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा।
Dec 06, 202110:11 AM (IST)Posted by Vanson Soral
जीत से 1 विकेट दूर भारत
जयंत यादव ने समरविल के रुप में किया अपना चौथा शिकार और भारत जीत से अब सिर्फ 1 विकेट दूर है।
Dec 06, 202110:03 AM (IST)Posted by Vanson Soral
न्यूजीलैंड के 8वें विकेट का पतन
जयंत यादव ने काइल जैमीसन के बाद टिम साउदी को भी दिखाया पवेलियन का रास्ता। अब भारत जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है।
Dec 06, 202110:00 AM (IST)Posted by Vanson Soral
जयंत यादव को मिली दूसरी सफलता
जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के 7वें विकेट का पतन भी कर दिया है। जयंत यादव ने काइल जैमीसन को डक पर एलबीडब्लू आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Dec 06, 20219:52 AM (IST)Posted by Vanson Soral
छठा झटका
जयंत यादव ने आखिरकार न्यूजीलैंड को छठा झटका दे दिया है।जयंत ने रचिन रविंद्र (18) को दिखाया पवेलियन का रास्ता। अब भारत जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है।
Dec 06, 20219:45 AM (IST)Posted by Vanson Soral
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर खेलने के साथ ही स्कोर बोर्ड पर 150 रन भी लगा दिए हैं। भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाने की फिराक में हैं।
Dec 06, 20219:40 AM (IST)Posted by Vanson Soral
रचिन ने बटोरे चौके
48वें ओवर का चौके से रचिन ने किया स्वागत। ओवर की समाप्ति भी चौके से हुई। इस तरह ओवर से 8 रन बटोरते हुए रचिन ने अपना स्कोर 10 कर लिया है।
Dec 06, 20219:31 AM (IST)Posted by Vanson Soral
चौथे दिन का खेल शुरु
चौथे दिन के खेल का आगाज हो चुका है। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और हेनरी निकल्स मैदान में हैं जबकि जयंत यादव भारतीय गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं। न्यूजीलैंड 140/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरु कर रहा है।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन