Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2025 के पहले ही मैच में टूट गया रिकॉर्ड, गुवाहाटी में दिखा ऐतिहासिक नजारा

World Cup 2025 के पहले ही मैच में टूट गया रिकॉर्ड, गुवाहाटी में दिखा ऐतिहासिक नजारा

ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला गया। इस मैच में दर्शकों की संख्या ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 01, 2025 01:36 pm IST, Updated : Oct 01, 2025 01:36 pm IST
IND vs SL- India TV Hindi
Image Source : PTI वर्ल्ड कप 2025

ICC Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन मैच में दर्शकों ने इतिहास रच दिया।  गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 30 सितंबर को इस मुकाबले को देखने के लिए 22843 दर्शक पहुंचे, जो किसी भी महिला ICC टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के नाम था, जिसे 15935 दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर देखा था। गुवाहाटी में बने इस नए रिकॉर्ड ने साफ कर दिया कि महिला क्रिकेट के लिए भारत में दर्शकों का उत्साह चरम पर है।

ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का दिखा जलवा

वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रनों से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की जोड़ी ने मजबूत नींव रखी, जबकि गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन से जीत सुनिश्चित की। वर्ल्ड कप का पहला ही मैच ही नहीं, बल्कि ओपनिंग सेरेमनी भी यादगार रही। इस खास मौके पर असम के महान गायक दिवंगत जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गायक पोपोन, जय बरुआ और शिलांग चैंबर कोइर ने जुबीन के लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी। इसके अलावा श्रेया घोषाल ने भारत का और नुवांधिका कुमारी ने श्रीलंका का राष्ट्रगान गाया।

श्रेया घोषाल ने बिखेरा आवाज का जादू

पारी के अंतराल में श्रेया घोषाल ने टूर्नामेंट का आधिकारिक गीत प्रस्तुत किया और अपने हिट गीतों की शानदार मेडली गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा स्टेडियम रोशनी और संगीत से जगमगा उठा और दर्शकों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में जिस तरह का सपोर्ट देखने को मिला है, वो महिला वर्ल्ड कप 2025 की यह शुरुआत खेल जगत में नई ऊर्जा लेकर आया है और उम्मीद है कि आगे भी दर्शकों की संख्या नए मानक स्थापित करेगी। यह मैच न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि महिला क्रिकेट के वैश्विक विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित हुआ।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

सबसे बड़े बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में शामिल हुए अश्विन, इस तारीख को लगेगी बोली

1 साल में दूसरी बार चेहरे पर गंभीर चोट लगना पड़ गया भारी, पूरी सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement