Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान रोहित शर्मा ने ODI में बल्लेबाजी के लिए बनाया था क्या प्लान? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

कप्तान रोहित शर्मा ने ODI में बल्लेबाजी के लिए बनाया था क्या प्लान? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। वह बिल्कुल अपने पुराने अवतार में दिखे और उन्होंने शानदार 119 रन बनाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 10, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 10, 2025 6:00 IST
रोहित शर्मा
Image Source : AP रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी और मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 305 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। भारत के लिए रोहित सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाते हुए 119 रन बनाए। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे और अब वह फॉर्म में लौट आए हैं। टीम इंडिया के लिए ये शुभ संकेत है। मैच के बाद उन्होंने अपने बैटिंग प्लान को लेकर बड़ी बात कही है। 

टेस्ट और टी20 से अलग है वनडे फॉर्मेट: रोहित शर्मा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया। यह एक अहम सीरीज है। लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं। इसके लिए प्लान बनाया कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है। यह फॉर्मेट टी20 से अलग है और टेस्ट से छोटा है। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था। मैंने खुद को तैयार किया था। स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है। कैसे गैप ढूंढना है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने मेरा अच्छा साथ निभाया। गिल शानदार खिलाड़ी हैं। वह परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।

जोस बटलर ने भी की रोहित की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए। अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन रोहित ने कमाल की पारी खेली और वह काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं। हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे। हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और पॉजिटिव रहना चाहते हैं। 

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया के जीत की नींव रख दी। रोहित ने 119 रन बनाए। वहीं गिल ने 60 रनों का योगदान दिया। बाद में श्रेयस अय्यर (44 रन) और अक्षर पटेल (41 रन) ने भी अच्छी पारिया खेली। इन प्लेयर्स की  वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया

शतक जड़ते ही रोहित ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, वॉर्नर के बराबर पहुंचे; कर दिया ये बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement