Saturday, April 27, 2024
Advertisement

BCCI के एक ऐलान ने CSK फैंस को दी सबसे बड़ी खुशखबरी, 12 साल बाद लिया गया ये फैसला

Chennai Super Kings: बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: March 25, 2024 19:25 IST
Chepauk Stadium host an IPL Final- India TV Hindi
Image Source : IPL BCCI के एक ऐलान ने CSK फैंस को दी सबसे बड़ी खुशखबरी

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुरुआती 21 मैचों के लिए शेड्यूल जारी किया था। पूरा शेड्यूल सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई ने 12 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। 

12 साल बाद CSK फैंस को मिली ये बड़ी खुशखबरी 

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। दूसरी ओर इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर करवाने का फैसला किया है। खास बात ये है कि आईपीएल में 12 साल बाद ये पहला मौका होगा जब चेन्नई में फाइनल मैच होगा। इससे पहले आईपीएल 2012 का फाइनल मैच यहां हुआ था। तब कोलकाता की टीम ने बाजी मारी थी। 

चेन्नई में धोनी खेल सकते हैं आखिरी आईपीएल मैच 

सीएसके अपना आखिरी घरेलू मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। अगर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो ये उसका घर पर आखिरी मैच होगा। दूसरी और CSK क्वॉलिफायर मैच या एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई करती है तो इस सीजन में एक बार फिर चेन्नई में खेलती हुई नजर आ सकती है। 

IPL 2024 के लिए CSK का पूरा शेड्यूल

  1. चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 22 मार्च – 8 PM
  2. चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस – 26 मार्च – 7:30 PM
  3. दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – 31 मार्च – 7:30 PM
  4. सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स – 5 अप्रैल – 7:30 PM
  5. चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – 8 अप्रैल – 7.30 PM
  6. मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स – 14 अप्रैल – 7.30 PM
  7. लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – 19 अप्रैल – 7.30 PM
  8. चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स – 23 अप्रैल – 7.30 PM
  9. चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद – 29 अप्रैल – 7.30 PM
  10. चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स – 1 मई – 7.30 PM
  11. पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – 5 मई – 3.30 PM
  12. गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - 10 मई
  13. चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स – 12 मई – 3.30 PM
  14. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स – 18 मई – 7.30 PM

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, दूसरे फेज में इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

IPL 2024: विराट कोहली की नजर इन दो बड़े रिकॉर्ड्स पर, धोनी-वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement