Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, 1435 दिन बाद ये खिलाड़ी नहीं खेल रहा IPL मैच

RR vs KKR: कोलकाता की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, 1435 दिन बाद ये खिलाड़ी नहीं खेल रहा IPL मैच

RR vs KKR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें केकेआर टीम की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें सुनील नारायण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 26, 2025 19:45 IST, Updated : Mar 26, 2025 20:27 IST
Sunil Narine
Image Source : PTI सुनील नारायण

आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केकेआर की टीम में इस मुकाबले के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें उनके स्टार मैच विनर खिलाड़ी सुनील नारायण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जिनकी जगह पर मोईन अली को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है।

सुनील नारायण 1435 दिन बाद मिस कर रहे कोई आईपीएल मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्क्वाड में हर सीजन कुछ ना कुछ बड़े बदलाव जरूर देखने को मिले हैं, लेकिन सुनील नारायण उनके ग्रुप का हिस्सा रहे हैं, जिनको उन्होंने लगातार ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला लिया है। पिछले कुछ सीजन में सुनील नारायण ने गेंद के साथ बल्ले से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है, इसी कारण वह सीजन के सभी मैचों में खेलते हुए भी दिखाई दिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सुनील नारायण ने पिछली बार आईपीएल मुकाबला मिस किया था तो वह साल 2021 में खेला गया सीजन था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ हुए मैच में सुनील नारायण नहीं खेले थे, जिसे अब तक 1435 दिन हो गए हैं। उस मैच में केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

अजिंक्य रहाणे ने बताया सुनील नारायण के बाहर होने का कारण

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो वहीं उन्होंने सुनील नारायण को इस मैच में नहीं खिलाने के पीछे की वजह के बारे में भी बताया। रहाणे ने टॉस के समय कहा कि नारायण की तबियत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और हमने उनकी जगह पर मोईन अली को शामिल किया है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, ऐसे में उनकी नजर इस मुकाबले में जीत पर होगी ताकि प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल सके।

ये भी पढ़ें

अब बदल चुका है आईपीएल, पिछले साल के टॉपर इस बार खा गए चोट

NZ vs PAK: जेम्स नीशम ने खोला पंजा, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ये कमाल करने वाले बने 5वें गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement